Ambala News

हरियाणा के इस जिले को मिली नए एयरपोर्ट की सौगत, 133 करोड़ से जल्द उड़न भरेंगे विमान

अम्बाला :- अब हरियाणा के अंबाला छावनी में घरेलू एयरपोर्ट बनाने का रास्ता साफ है. सेना की 20 एकड़ जमीन पर बनने वाले इस एयरपोर्ट का निर्माण 133 करोड़ रुपये का होगा. अब पीडब्ल्यूडी बीएंडआएं र ने डिटेल एस्टिमेट बनाकर हरियाणा राज्य सड़क और पुल विकास निगम लिमिटेड को भेजा है. यहां डोमेस्टिक एयरपोर्ट का निर्माण मंजूरी मिलने के बाद शुरू होगा. योजना पिछले कई वर्षों से बनाई जा रही है. पीडब्ल्यूडी के एसडीई सुरेंद्र पाल ने बताया कि डोमेस्टि क एयरपोर्ट का एस्टीमेट पूरी तरह से तैयार किया गया है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

बसों के लिए होगी विशाल पार्किंग

1050 मीटर लंबी कंकरीट सड़क 4.36 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाएगी. इसका व्यास 7.50 मीटर होगा. 1858 स्क्वेयर मीटर में 60 कारों के लिए पार्किंग और 1790 स्क्वेयर मीटर में बसों के लिए पार्किंग होगी. 555 स्क्वेयर में चार वेटिंग हॉल और अधिकारियों के कार्यालय वाली नई इमारत बनाई जाएगी. पुरानी इमारत को 357 स्क्वेयर मीटर में रेनो वेट भी किया जाएगा. अधि कतर अधिकारियों के मात्र कार्यालय बिल्डिंग में होंगे. उनका कहना था कि चंडीगढ़ के मुख्य आर्किटेक्ट कार्यालय से मिली ड्राइंग इस एस्टिमेट का मूल है.

Monika Singh

हेलो दोस्तों मेरा नाम मोनिका है. मैं दिल्ली, द्वारका की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा पर बतौर लेखक अपनी सेवाएं दे रही हूँ. मुझे आप तक सच पहुंचना सबसे अच्छा लगता है. मैं पूरी मेहनत और ईमानदारी से आप तक पूरी सच्चाई पहुँचती हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button