Ambala News

अंबाला की बहू ने हरियाणा का बढ़ाया मान, दुनिया को बताया चांद पर उतरा भारत का चंद्रयान-3

अंबाला :- चंद्रयान-3 की लैंडिंग का काउनडाउन बुधवार को शुरू हुआ तो इसरो से आरुषि सेठ ने देश को सूचित किया. दरअसल, आरुषि सेठ का गहरा संबंध हरियाणा के अंबाला से है. आरुषि सेठ, मूल रूप से हैदराबाद की रहने वाली, अंबाला के सेक्टर-9 में रहने वाले सिद्धार्थ शर्मा से शादी हुई. थंबड़ सिद्धार्थ का गांव है. ऐसे में गांव थंबड़ और आरुषि के ससुराल में खुशी की लहर दौड़ी जैसे ही चंद्रयान धरती पर उतरा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

ससुराल में खुशी की लहर

अंबाला के जिला आयुर्वेदिक अधिकारी शशीकांत शर्मा, सिद्धार्थ के भाई, बताते हैं कि सिद्धार्थ के पिता डॉ. सुरेंद्र प्रकाश शर्मा हैं. क्योंकि वे कैथल में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में वे अंबाला के सेक्टर 9 में रहते हैं. उनका कहना था कि सिद्धार्थ और आरुषि भारतीय स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी (IIST) से पढ़े हैं. बाद में आरुषि अंतरिक्ष वैज्ञानिक बन गईं. सिद्धार्थ वर्तमान में आईआईएसटी क्षेत्र में एक निजी कंपनी में काम कर रहे हैं. उनका कहना था कि सिद्धार्थ बराड़ा के DV स्कूल से पढ़ा है.

पढ़ाई के दौरान ही सिद्धार्थ से मिलीं

आरुषि की मां डॉ. संगीता स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं, जबकि उनके पिता अजय कुमार सेना में नेत्र चिकित्सक थे. आरुषि के माता-पिता अब गुरुग्राम में रहते हैं, हालांकि वह मूल रूप से हैदराबाद की रहने वाली हैं. अंतरिक्ष वैज्ञानिक आरुषि और सिद्धार्थ आईआईएसटी में पढ़ रहे थे. दोनों ने फिर शादी करने का निर्णय लिया और अंबाला शहर में परिणय सूत्र में बंध गए. दोनों वर्तमान में बंग्लुरू में रहते हैं. उन्हें अंबाला बहुत अच्छा लगता है और अक्सर आते रहते हैं.

Prashant Dagar

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रशांत डागर है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने हरियाणा की चौपाल टीवी में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. हर सच से आपको रूबरू करवाना मेरा पहला कर्तव्य है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button