Gadget

Portable Solar Power Generator: कमाल की चीज़ है ये छोटू जनरेटर, बिजली जाने की टेंशन ख़त्म- लाइट, पंखा, टीवी सब चलाएगा ये

गैजेट डेस्क :- फिलहाल गर्मी का मौसम चरम सीमा पर है. इस बात से हर कोई वाकिफ है और इस बढ़ती गर्मी के कारण बहुत से इलाकों में ज्यादा लोड होने की वजह से बिजली बार-बार आती जाती रहती है. ऐसे में घरों में बिजली से चलने वाले सभी उपकरण लगभग बंद पड़े रहते हैं जैसे टीवी, पंखा, फ्रिज, कूलर इत्यादि. इन सभी उपकरणों का घर में कितना महत्व है यह तो आप जानते ही हैं. इन जरूरी उपकरणों का इस्तेमाल लगातार होता रहे इसके लिए हम आपको एक ताकतवर सोलर पावर जनरेटर (Portable Solar Power Generator) के बारे में बताएंगे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

आसानी से उठा कर रख सकते हैं कहीं भी

इस जनरेटर के बारे में जानकर ही आप इसकी ताकत का अंदाजा लगा सकते हैं. यह सोलर पावर जनरेटर (Portable Solar Power Generator) आपके लिए बहुत काम की चीज साबित होगा. इससे आप बिजली जाने के बावजूद भी लगभग सभी उपकरणों को चला सकते हैं. आपको बता दें इस जनरेटर का नाम SARRVAD Portable Solar Power Generator S-150 है. यह दिखने में छोटा और बैटरी के आकार का है. इसे आप अपनी सहूलियत के हिसाब से कहीं भी उठाकर रख सकते हैं. अगर आपको लैपटॉप या छोटे डिवाइसिज़ को चलाना है तो आप इसके द्वारा चला सकते हैं.

जानें इस जनरेटर की विशेषता के बारे में

यह Device दिखने में Powerful है लेकिन वजन में बहुत ही हल्का है. आपको बता दें इसकी कार्यक्षमता 42000mAh 155Wh है. एक खासियत और बता दें कि इससे iPhone 8 को आप लगभग 8 बार चार्ज कर सकते हैं. इसको Carry करना बहुत ही आसान है क्योंकि इसका वजन 8.1 किलोग्राम है. आप इसे सोलर पैनल (14V-22V/3A मैक्स) समेत सूरज की किरणों से चार्ज कर सकते हैं.

ये है इसकी कीमत

अब आपको जानकारी देते हैं इस पावरफुल सोलर जनरेटर की कीमत के बारे में. इसकी कीमत आपके बजट में होगी जिसे आसानी से खरीद कर आप अपने घर में ला सकते हैं. इसकी किफायती कीमत 19,000 रुपए रहेगी. अगर आप किसी जरूरी काम से बाहर जा रहे हैं तो आप इसे आसानी से Carry कर सकते हैं. आप इसे बैग में रखकर कहीं भी ले जाकर छोटे डिवाइसिज़ को चार्ज कर सकते हैं जैसे लैपटॉप, रेडियो, पावर बैंक ,स्मार्टफोन इत्यादि. Emergency की Situation में यह बहुत ही काम आने वाली चीज है और इससे आपके बजट पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button