FinanceDelhi News

Employees News: इन कर्मचारियों को सरकार ने दिया तोहफा, इतनी बढ़ेगी सैलरी

नई दिल्ली :- केंद्र सरकार कर्मचारियों के फायदे के लिए काफी सारे ऐलान करती है. हाल ही में खबर आई है कि कोल इंडिया के लाखों गैर कर्मचारी की सैलरी में भी इजाफा किया जाएगा. कोयला मंत्रालय का कहना है कि उसने कोल इंडिया के गैर कार्य कर्मचारियों के वेतन में संशोधन के लिए मजदूर संगठनों के साथ एक समझौता किया है. इस समझौते के तहत सभी कर्मचारियों के लिए 1 जुलाई 2021 से न्यूनतम गारंटीकृत लाभ का 19% बेसिक वेरिएबल डियरनेस अलाउंस, स्पेशल DA Allowance और अटेंडेंस बोनस के अलावा भत्तों में भी 25% वृद्धि का प्रावधान होगा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

कोल इंडिया के लाखों गैर कर्मचारी की सैलरी में होगा इजाफा

कोयला मंत्रालय ने बताया कि Coal India Limited (सीआईएल), सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) और मजदूर संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच एनसीडब्ल्यूए-11 के लिए हुए एमओयू (सहमति पत्र) की पुष्टि की गई है। इस नए नियम से लगभग 2.81 लाख कर्मचारियों को फायदा मिलेगा. आप सबको बता दें कि कोल इंडिया लिमिटेड ने 1 जुलाई 2021 से 31 मार्च 2023 तक प्रभावी 21 महीने की अवधि के लिए ₹952.24 करोड़ का प्रावधान रखा था. लेकिन वेतन में बढ़ोतरी के बाद वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में अब कंपनी का शुद्ध लाभ 18% तक घट गया है और अब यह 5528 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है.

Riya Gupta

मेरा नाम वंदना गुप्ता है. मैं दिल्ली महरौली की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा में बतौर कंटेंट राइटर जुडी हूँ. मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म किया हुआ है. मैंने दो साल News18 हरियाणा पर बतौर कंटेंट राइटर काम किया हुआ है. मुझे न्यूज़ लिखना बहुत पसंद है. मैं हर न्यूज़ को आप तक पूरी मेहनत करके पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button