Entertainment

Aamir Khan Marriage: फिर से निकाह करने जा रहे हैं आमिर खान, तीसरी बेगम पहले निभा चुकी है बेटी का रोल

मनोरंजन डेस्क :- जाने-माने Actor Aamir Khan और दंगल Fame अभिनेत्री को भला कौन नहीं जानता. दंगल फिल्म के बाद से ही आमिर खान और फातिमा सना शेख काफी चर्चा में रहे हैं. अभी हाल ही में इन दोनों के निकाह की खबर ने फिर से हलचल शुरू कर दी है. सुनने में आ रहा है कि दोनों जल्द ही निकाह करने वाले हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

निकाह को लेकर KRK ने किया ट्वीट

वैसे तो यह चर्चा तब से है जब से आमिर खान ने अपनी पत्नी किरण राव से तलाक लेने का निर्णय लिया था. KRK उर्फ कमाल राशिद खान एक असफल अभिनेता हैं. उनकी फिल्में काफी हटकर होती हैं. अभी हाल ही में उन्होंने 25 मई 2023 को ट्वीट किया जिसमें उन्होंने बताया कि आमिर खान अपनी बेटी की उम्र की फातिमा सना शेख से जल्द ही निकाह करने वाले हैं. उन्होंने बताया कि यह सिलसिला दंगल फिल्म के बाद से ही शुरू हो गया था. तभी से आमिर खान फातिमा सना शेख को डेट कर रहे हैं.

दंगल में आमिर ने निभाया था फातिमा के बाप का किरदार

बता दें कि फिल्म दंगल में आमिर खान और सना शेख ने बाप बेटी का किरदार निभाया था. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दोनों पिकलबॉल खेलते हुए नजर आए थे. इस वीडियो को देखकर सभी को लगने लगा था कि अब इन दोनों का निकाह जल्द ही होने वाला है. लोगों ने इस वीडियो पर तरह- तरह के Comments किए थे जिसमें एक Comment था कि “मम्मी नंबर 3 आने वाली है”.

क्या तलाक की वजह फातिमा सना शेख थीं?

2021 में आमिर खान ने अपनी दूसरी बीवी किरण राव से तलाक लेने का निर्णय लिया था. वो अपनी 15 साल की शादी को खत्म करना चाहते थे. तब सोशल मीडिया पर दंगल फेम फातिमा चर्चा में आने लगी थी. इन दोनों को लेकर लोगों ने तरह-तरह की बातें करना शुरू कर दिया था. तभी से लोग इन दोनों का नाम एक साथ जोड़ने लगे. इन सब बातों के चलते लोगों ने आमिर खान और किरण राव की तलाक की वजह फातिमा सना शेख को बताया.

लाल सिंह चड्ढा Release होने के बाद निकाह करने की बात आई थी सामने

कुछ समय पहले भी यह बात चर्चा में आई थी कि फिल्म लाल सिंह चड्ढा के Release होने के बाद इन दोनों का निकाह हो जाएगा. बॉलीवुड की Koimoi वेबसाइट ने भी इस बात का दावा किया था कि आमिर खान अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा से लोगों का ध्यान नहीं भटकाना चाहते थे इसीलिए वह फिल्म के Release होने के बाद ही अपनी तीसरी शादी की घोषणा करेंगे. हालांकि आमिर खान और फातिमा इन सब बातों को अफवाह बता रहे हैं.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button