Fact Check: CID के दया के निधन की खबर ने फैंस को दिया गहरा झटका, इंडस्ट्री में मचा कोहराम
Fact Check, CID के दया का निधन : आपने टीवी पर CID सीरियल तो देखा ही होगा. ऐसा कोई ही होगा जो CID सीरियल के दया को नही जानता होगा. अभी हाल ही में Social Media पर एक Post तेजी से Viral हो रही है. इस Post में दयानंद शेट्टी का निधन दिखाया गया है. इसमें कितनी सच्चाई है ये हम आपको बताएंगे.
Users ने बनाया दया का कोलार्ज
जिस घर में टीवी होगा वहा CID सीरियल भी सबने जरूर देखा होगा फिर चाहे वह बच्चा, बूढ़ा या जवान क्यों न हो. इसे छोटे परदे पर सभी ने खूब पसंद किया था. इस सीरियल के किरदारों को भला कौन नहीं जानता. उन्ही में से सबका चहेता दयानंद शेट्टी जो दया के रोल में थे उनकी एक Post Social Media पर Viral हो रही है. इसमें Users ने दया का कोलार्ज बनाया हुआ है जिसमे दया का निधन दिखाया है. क्या सच में दया का निधन हो गया है यह जानने के लिए इस खबर की जांच पड़ताल की गई जिससे पता चला कि यह खबर झूठी थी. यह सब कैसे मालूम हुआ ये आपको विस्तार से बताते हैं.
निधन सुनकर बौखला उठे उनके चाहने वाले
फेसबुक के Social Media Platform पर एक User ने ये Post Share करते हुए दिखाया के CID के किरदार दया का निधन हो गया है. बस फिर क्या था उनके चाहने वाले ये सब देखकर और सुनकर बौखला उठे और जो CID के कलाकार हैं उन पर तो जैसे दुखों का पहाड़ ही टूट गया हो. इस खबर की जांच पड़ताल जब शुरू हुई तब पता चला ये सब झूठ है. सबसे पहले यह पता लगाया कि उनका स्वास्थ्य कैसा है पता लगाने पर ऐसा कोई सबूत नहीं मिला जिससे इस Post में दिखाए हुई तस्वीरों से कुछ Match होता हो.
तस्वीरों को Edit करके किया वायरल
इस Post में कुछ तस्वीरें तो CID सीरियल की हो हैं और कुछ को Edit कर दिया. ऐसे ही तस्वीर पर माला Edit करके लगा दी जबकि इस तस्वीर में तो उन्हे अस्पताल में भर्ती भी दिखाया गया है जिसमे Hair Transplant का Treatment ले रहे हैं. जो भी है एक बात तो साफ हो गई है कि दयानंद शेट्टी का स्वास्थ्य बिलकुल सही है और जो मौत की सनसनी फैलाई है उसमे कतई सच्चाई नहीं है. आप ये लेख KhabriRaja.Com पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.