Business Idea

Business Idea: केवल ₹25 हजार की इस मशीन से शुरू करें अपना बिजनेस, कमाएं 75000 महीना

नई दिल्ली :- बिजनेस का अपना एक रूल होता है कि अगर पैसे कमाते रहना है, तो अपडेट रहना और न्यू टेक्नोलॉजी का यूज करना बहुत जरूरी होता है. लेकिन कई बार ऐसा देखा जाता है कि जिन लोगों का काम धंधा-जम जाता है उनमें से ज्यादातर लोग इस मंत्र को भूल जाते हैं. और उनका यही ओवर कॉन्फिडेंस नए लोगों को मार्केट में जगह देता है. आज हम आपको ऐसे ही एक Business Idea के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको केवल ₹25000 की एक मशीन खरीदनी पड़ेगी और 50-75 हजार का आप नेट प्रॉफिट आसानी से कमा सकते हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

New Business Opportunities

आज हम आपको जिस बिजनेस आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं वह फूड इंडस्ट्री से जुड़ा है. जब भी बाजार में कुछ नया आता है तो लोग ट्राई जरूर करते हैं और अगर पसंद आ जाए तो उसके दीवाने हो जाते हैं. यदि हम युवाओं की बात करें तो उन्हें कॉकटेल ट्रिक काफी पसंद आती हैं. भारत के छोटे शहरों में सबसे बड़ी प्रॉब्लम यही है कि बाजार में अच्छे ऑप्शन नहीं होते कुछ लोग इसे हाथ से बनाते हैं, परंतु उनका स्वाद कॉकटेल जैसा नहीं होता. इन्हीं प्रॉब्लम का सलूशन आपके लिए बिजनेस अपॉर्चुनिटी है.

कहां और कैसे करें शुरू

• जगह चाहे छोटी हो या बड़ी, आप एक ऐसा स्थान चुनें जहां युवाओं का आना जाना ज्यादा हो.
• इसके लिए आपको मात्र 6×6 स्केर फीट की जगह की जरूरत पड़ेगी.
• Bartesian Premium Cocktail and Margarita Machine आपको केवल 25000 में मिल जाएगी.
•आपका डिस्प्ले भले ही छोटा हो परंतु कुछ ऐसा होना चाहिए जो कॉकटेल का मूड बना दे.
•यह मशीन कई तरह के कोफ्ते जूस और ड्रिंक बना कर देती है आपको इसके लिए कुछ भी सीखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आपको बस मशीन की स्क्रीन पर दिए गए ऑप्शंस को सेलेक्ट करना है. वे सभी ऑप्शन आपको मेन्यू कार्ड में भी मिल जाएंगे.
•आपको बस ऑर्डर देना है और ग्राहक के सामने शानदार ग्लास में उसका कॉकटेल बनकर तैयार हो जाएगा. यह मशीन थोड़ा स्लो चलती है, 1 मिनट में सिर्फ एक गिलास बनाती है. लेकिन आपके लिए काफी है.

कितना होगा प्रॉफिट

मशीन और बाकी सारी चीजें मिलाकर आप को अधिकतम ₹50000 इन्वेस्ट करने होंगे. इसमें ज्यादा का नुकसान तो नहीं है, यदि शुरुआत में दिन भर में आपके 200 ग्लास की बिक्री हो हो गई तो आप मालामाल हो जाएंगे. मेट्रो सिटी में एक कॉकटेल ग्लास की कीमत ₹200 है. यदि छोटा शहर है, तो ₹50 में मिल सकता है. इसकी लागत आपको ₹25 आती है.

•200*50=10000 Rs.
•10000-5000=5000 Daily Profit.
•5000×30=150000 Rs. Monthly Profit.

Prashant Dagar

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रशांत डागर है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने हरियाणा की चौपाल टीवी में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. हर सच से आपको रूबरू करवाना मेरा पहला कर्तव्य है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button