Hero HF Deluxe: हीरो की इस पॉपुलर बाइक का नया ब्लैक एडिशन लांच, सिर्फ इतनी कीमत पर लाए घर
ऑटोमोबाइल :- देश में लाखों लोग हैं जो कार से ज्यादा बाइक के दीवाने हैं इसलिए मार्केट में आए दिन कंपनियों ने नई Bike लॉन्च करती रहती हैं. बाइक के लिए हीरो कंपनी का नाम सबसे ऊपर आता है. हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में Customers के लिए एक नया पॉपुलर कम्युटर बाइक (Hero HF Deluxe) लॉन्च किया है. आज हम आपको बताएंगे कि ग्राहक को इस बाइक में क्या-क्या Features मिलेंगे और क्या होगी इस Hero HF Deluxe बाइक की कीमत.
हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च की नई बाइक
कंपनी ने ग्राहकों के लिए Hero HF Deluxe के स्पेशल कन्वैक्स ब्लैक एडिशन को Launch किया है. साथ ही इस बाइक में 4 कलर ऑप्शन दिए हैं. ग्राहक कैंडी ब्लैजिंग रेज, नेक्सस ब्ल्यू, ब्लैक के साथ हैवी ग्रे और सपोर्ट रेड के साथ ब्लैक में से कोई भी कलर Choose कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि कंपनी ने इस बाइक की कितनी कीमत तय की है और ग्राहक को इस बाइक पर कितने समय की वारंटी मिलेगी?
क्या-क्या है Hero HF Deluxe बाइक के फीचर्स
कंपनी ने इस नई बाइक को ब्लैक थीम ब्लैक इंजन ऑयल व्हील्स और फ्रंट फोकर्स के साथ लॉन्च किया है. साथ ही इस बाइक पर साइड पैनल पर कंपनी ने थ्री डी एच एफ डीलक्स एंबलम भी दिया है. ग्राहकों को इस बाइक में कुछ स्टैंडर्ड फीचर भी मिलेंगे जैसे कि सेल्फ और सेल्फ i3s वेरिएंट्स में ट्यूबलेस टायर्स और यूएसबी चार्जर आदि. इस बाइक में 97.2 सीसी का एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक, OHC, bs6 इंजन दिया है.
5 साल की मिलेगी वारंटी
इस बाइक में 9 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. इस बाइक में ग्राहक को 5 साल की वारंटी मिलेगी और साथ ही 5 फ्री सर्विस जैसी सुविधा भी दी जाएगी. अगर हम इस बाइक की कीमत की बात करें तो इस बाइक की शुरुआत 60760 रुपए से शुरू होती है और आप इसकी अलग-अलग वैरायटी ₹67908 तक खरीद सकते हैं.