Automobile

Hero Electric Scooter: सिर्फ दस हजार रुपये देकर घर ले जा सकते है ये हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक बार चार्जिंग पर 130 KM चलाओ टेंशन फ्री

ऑटोमोबाइल डेस्क :- हीरो कंपनी (Hero Electric Scooter) का भारतीय बाजार में पिछले 15 सालों से पैर जमा हुआ है. इन बीते सालों में इसके लाखों इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री हुई है. कुछ समय पहले कंपनी के द्वारा दो प्रसिद्ध मॉडल्स अपडेट की गए हैं जोकि मॉडल निक्स और ऑप्टिमा हैं. यदि आपके भी मन में है कि कोई ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदा जाए जिसकी कीमत एक लाख रुपए से कम हो तो आपके पास हीरो इलेक्ट्रिक के निक्स एचएस500 ईआर (Hero Electric NYX HS500 ER) या हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा सीएक्स-डुअल बैटरी (Hero Electric Optima CX-Dual Battery) में से कोई एक फाइनैंस कराने का ऑप्शन भी है. बता दें कि इसके लिए आपको सिर्फ 10 हजार रुपये डाउनपेमेंट के तौर पर देने होंगे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

बढ़िया बैटरी रेंज में मिलेंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर

जानकारी के लिए बता दें कि हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर निक्स एचएस500 ईआर की एक्स शोरूम की कीमत 86,540 रुपये है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी रेंज की बात करें तो वह 130 km तक की है. इसके अलावा इसकी टॉप स्पीड 42 kmph तक है. हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा सीएक्स डुअल बैटरी की एक्स शोरूम की कीमत दिल्ली में 85,190 रुपये है. इसमें आपको बैटरी रेंज 140 km तक की मिलेगी और टॉप स्पीड 45 kmph की मिलेगी.

Hero Electric NYX HS500 ER

हीरो इलेक्ट्रिक निक्स एचएस500 ईआर की बाज़ार में कीमत 86,540 रुपये है लेकिन यदि आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 10 हजार डाउनपेमेंट कर फाइनैंस कराते हैं तो आपको 76,540 रुपये तक का लोन लेना पड़ेगा. यदि लोन का टेन्योर 3 साल तक तथा ब्याज दर 9% है तो आपको अगले 3 साल तक 2434 रुपये की मासिक क़िस्त (EMI) के तौर पर भरनी होगी.

Hero Electric Optima CX-Dual Battery 

बाज़ार में हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा सीएक्स डुअल बैटरी वेरिएंट की कीमत 85,190 रुपये है लेकिन यदि आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 10 हजार डाउनपेमेंट कर फाइनैंस कराते हैं तो आपको 75,190 रुपये तक का लोन लेना पड़ेगा. यदि लोन की अवधि 3 साल तक की और ब्याज दर 9% है  फिर आपको अगले 36 महीनों तक 2391 रुपये मासिक क़िस्त (EMI) के तौर पर देनी होगी.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button