Automobile

Bike की इतनी कम कीमत जानकर टूट पड़े ग्राहक, सिर्फ 1 महीने में 2.8 लाख लोगों ने खरीदी यह बाइक

नई दिल्ली :- जैसा कि हमें पता है की फरवरी 2023 के महीने में Bike और स्कूटर की बिक्री के आंकड़े आ चुके हैं, इसमें देखा गया है कि दुपहिया वाहनों की बिक्री में 18% की बढ़ोतरी हुई है. पिछले महीने में बिक्री 8,29,810 यूनिट रही जोकि फरवरी 2022 में बेची गई 7,03,228 यूनिट से लगभग 1,26,582 यूनिट वॉल्यूम ज्यादा थी. हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी बाइक के बारे में जिसने सभी बाइक्स और स्कूटर्स को पछाड़ दिया और देश की बेस्ट सेलिंग Bike बन गई. यह बाइक हीरो कंपनी की एक सस्ती Bike है जिसने फरवरी 2023 में करीब 50% की ग्रोथ दर्ज करते हुए 2.8 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेच दी. चलिए आपको बताते हैं इंडिया की बेस्ट सेलिंग टू व्हीलर के बारे में..

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Hero MotoCorp की Splendor ने मारी बाजी

हीरो मोटर कॉर्प की सप्लांटर एक बार फिर से देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बन गई है. फरवरी 2023 में इस बाइक की 288600 यूनिट्स की बिक्री हुई. पिछले साल की बिक्री से इसने लगभग 50 परसेंट से ज्यादा ग्रोथ किया है. स्प्लेंडर बाइक की कीमत लगभग ₹72000 से शुरू होती है.

दूसरे नंबर पर रहा Honda Activa Scooter

लिस्ट में दूसरे नंबर पर 20.08% की बढ़ोतरी के साथ होंडा एक्टिवा ने जगह बनाई. स्कूटर की बिक्री बढ़कर 1,17,503 यूनिट पहुंच गई है. हौंडा कंपनी एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की योजना बना रही है, जो एक्टिवा स्कूटर का ही इलेक्ट्रिक वैरीअंट हो सकता है.

तीसरे पायदान पर रही Bajaj Pulsar

इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर अपनी बिक्री में 45.78% का सुधार करके Bajaj Pulsar ने जगह बनाई. फरवरी 2023 में इस बाइक की 80,186 यूनिट बिकी. Pulsar 220F को फिर से लांच करने के बाद कंपनी ने Pulsar NS रेंज को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है.

HF Deluxe को मिला चौथा स्थान

फरवरी 2023 में एचएफ डीलक्स की बिक्री 25.86% घटकर 56,290 यूनिट ही रह गई, जिसकी वजह से यह बाइक चौथे स्थान पर आ गई है.

पांचवें स्थान पर रहा Jupiter scooter

जुपिटर स्कूटर को लिस्ट में पांचवा स्थान मिला. फरवरी 2023 में TVS Jupiter की बिक्री 14.44% बढ़कर 53,891 यूनिट हो गई है, जबकि फरवरी 2022 की बात करें तो इसकी 47,092 यूनिट बिकी थी.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button