Automobile

Tata Tigore के ग्राहकों को बड़ा झटका, कंपनी बंद करने जा रही है वैरीअंट

नई दिल्ली :- Tata मोटर्स की इस कार को खरीदने का प्लान कर रहे हैं. तो बता दें कि इस कार के कुछ ऐसे वेरिएंट्स है. जिन्हें कंपनी ने डिस्कंटीन्यू कर दिया है. जानिए पूरी डिटेल. वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी Tata Tigore कार के डुएल टोन वैरीअंट को डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है. आप लोगों की जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह कॉन्टैक्ट सेडान कार सिंगल डुएल टोन और 4 मोनोटोन कलर वेरिएंट्स में मिलती है. आप भी इस कार को खरीदने का प्लान यदि कर रहे हैं, तो आइए आपको बताते हैं. कि इस कार के कौन सा वैरीअंट डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Tata Tagore के ये variants हो गई है बंद

मीडिया रिपोर्टर से मिली जानकारी के अनुसार टाटा मोटर्स ने टैगोर के डुएल टोन वाले मैग्नेटिक रेड और वाइट वेरिएंट को बंद कर दिया गया है. इन दोनों वेरिएंट्स के बंद होने के बाद अब यह टाटा कार आप लोगों को केवल 4 रंगों में ही मिलेगी. यानी यदि आप इस कार को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आप इस कार को Arizona Blue, Magnetic raid, Opel White and Daytona Grey रंगों में ही खरीद सकेंगे.

1 अप्रैल से लागू हो जाएंगे नए एमिशन नॉर्म्स

जानकारी के लिए आपको बता दें, कि 1 अप्रैल 2023 से विकास के लिए BS VI सेकंड फेस एमिशन नॉर्म्स को लागू कर दिया जाएगा. आपको याद दिला दें, कि टाटा मोटर्स ने कुछ समय पहले टाटा तिगोर को bs4 फेस टू एमिशन नॉर्म्स के साथ अपडेट किया है. इस सेडान कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो 4 बीएचपी की पावर और 113एनएम का पिक टोरक जनरेट करता है. यह कार आप लोगों को फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एमपी ट्रांसमिशन के साथ मिलेगी. वहीं इस कार का सीएनजी वेरिएंट 72 बीएचपी की पावर और 95 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है.

इन मॉडल्स की डिलीवरी हो गई है शुरू

टाटा टैगोर के ऊपर बताए गए, वेरिएंट्स को डिस्कंटीन्यू करने के अलावा कंपनी ने Tata Safari And Tata Harrier के 2023 मॉडल की डिलीवरी करनी भी शुरू कर दी है. यह गाड़िया 360-degree कैमरा,ADAS, नई इंफोर्समेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे शानदार फीचर्स के साथ आती है.

Monika Singh

हेलो दोस्तों मेरा नाम मोनिका है. मैं दिल्ली, द्वारका की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा पर बतौर लेखक अपनी सेवाएं दे रही हूँ. मुझे आप तक सच पहुंचना सबसे अच्छा लगता है. मैं पूरी मेहनत और ईमानदारी से आप तक पूरी सच्चाई पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button