Automobile

Best Selling Cars: Tata की इन 3 कारों ने मार्केट में उड़ाया गर्दा, धड़ल्ले से खरीददारी कर रहे लोग

ऑटोमोबाइल डेस्क :- भारत में सबसे ज्यादा कार (Best Selling Cars) मारुति सुजुकी की बिकती हैं. वही दूसरी नंबर पर हुंडई की और तीसरे नंबर पर टाटा मोटर्स की कार बिकती है. आजकल लोगों को टाटा मोटर्स की कार काफी पसंद आ रही है. आज आपको इस Post में हम टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के बारे में बताएंगे. टाटा की Top 3 बिकने वाली कारों में सबसे पहले नंबर पर टाटा नेक्सन आती है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

टाटा नेक्सन

टाटा नेक्सन एक सब फॉर मीटर Compact SUV है. इस 5 सीटर SUV में ग्राहकों के पास पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के विकल्प है. इस कार को लोग काफी पसंद करते हैं और पिछले महीने यानी अप्रैल में यह कार टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार तो रही ही साथ ही देश में भी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV थी. अप्रैल 2023 में टाटा नेक्सन 15002 कार बेची गई. वही अप्रैल 2022 में 13471 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. इसका मतलब 1 साल में इसकी बिक्री में 11% की बढ़ोतरी हुई है.

टाटा पंच

टाटा पंच को काफी कम समय में काफी ज्यादा कामयाबी मिली है. पिछले महीने यानी अप्रैल में यह कार टाटा कंपनी की दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. इस साल अप्रैल में टाटा पंच की 10934 Units की बिक्री हुई है. वहीं पिछले साल अप्रैल में 10132 Units की बिक्री हुई थी. 1 साल में इस कार की बिक्री में 8% की बढ़ोतरी हुई है.

टाटा टियागो

टाटा टियागो भी टाटा कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. यह एक एंट्री-लेवल हैचबैक कार है. इसमें आपके पास पेट्रोल के अलावा CNG का भी Option होगा. इस साल अप्रैल में यह कार कंपनी की बिकने वाली कारों में तीसरे नंबर पर रही है. इसकी 8450 Units बेची गई है. 1 साल में इस कार की बिक्री में 67% की बढ़ोतरी हुई है.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button