Uttar Pradesh News

Pod Taxi: अब दिल्ली NCR की पॉड टैक्सी से मिलेगी न्यूयॉर्क की फील, जेवर एयरपोर्ट तक इन 12 स्टेशनों पर भरेगी उड़ान

उत्तर प्रदेश :- उत्तर प्रदेश में रहने वालों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में विश्व की सबसे लंबे रूट वाली Pod Taxi चलाने की Scheme को मंजूरी दी जा चुकी है. यह रूट विश्व का सबसे लंबा पॉड टैक्सी रूट होगा. इसका ट्रैक 14.6 किमी लंबा होगा. संभावना है कि इस योजना को पूरा बनकर तैयार होने में लगभग 641 करोड रुपए लगेंगे. इसके लिए इस सप्ताह ग्लोबल टेंडर जारी होगा. सूत्रों के अनुसार यह पॉड टैक्सी का रूट नोएडा हवाई अड्डा सेक्टर 21 और नोएडा अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी से होता हुआ जाएगा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

भारत में बनेगा दुनिया का सबसे लंबा Pod Taxi रूट

यह पॉड टैक्सी रूट विश्व का सबसे लंबा टैक्सी रूट बन जाएगा. इस योजना के लिए उत्तर प्रदेश शासन ने मंजूरी दे दी है और बहुत ही जल्द यमुना प्राधिकरण द्वारा इस योजना को लेकर काम की शुरुआत हो जाएगी. दुनिया भर में बहुत से देश ऐसे हैं जहां पर पॉड टैक्सी चलाई जाती है जैसे अमेरिका, अबू धाबी, लंदन, आदि. लेकिन भारत में यह पहली पॉड टैक्सी परियोजना है. भारतीय पॉर्ट रेल और रोपवे कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक संभावना है कि यमुना एक्सप्रेसवे के इलाके में प्रस्तावित रैपिड ट्रांसिट परियोजना दुनिया में सबसे लंबी होगी.

कितना रहेगा पॉड टैक्सी का किराया

ग्रेटर नोएडा में पॉड टैक्सी के रूट पर कुल मिलाकर 12 स्टेशन होंगे. 14.6 किलोमीटर लंबा यह पॉड टैक्सी कॉरिडोर ‌ नोएडा हवाई अड्डे से शुरू होकर सेक्टर 29 हस्तला पार्क, MSME पार्क, परिधान पार्क, सेक्टर 32 औद्योगिक इकाइयों से होते हुए सेक्टर 33 टॉय पार्क और औद्योगिक इकाइयों से गुजर कर सेक्टर 21 में प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी पर खत्म होगा. किराए की बात करें तो इस पॉड टैक्सी का किराया काफी साधारण होगा. आने वाले पांच सालों तक इसके किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी. एक पॉड टैक्सी में लगभग 6 से 10 लोग बैठकर यात्रा कर सकते हैं.

कौन से देश में हुई थी पॉड टैक्सी की शुरुआत

संभावना है कि यह योजना 2026 तक पूरी तरह से तैयार हो जाएगी. जानकारी मिली है कि इस हफ्ते पॉड टैक्सी परियोजना को लेकर ग्लोबल टेंडर जारी किया जाएगा. इस परियोजना की शुरुआत सबसे पहले अमेरिका के मॉर्गन टाउन में 1975 में हुई थी. यह रूट 13.2 किमी लंबा था और वेस्ट वर्जिनिया यूनिवर्सिटी मॉर्गन टाउन परिसरों और मुख्य शहर के इलाकों को जोड़ता था. इसके बाद दूसरी सबसे लंबी पॉड टैक्सी चीन में है जिसकी लंबाई 9.7 किलोमीटर है. इस पॉड टैक्सी की शुरुआत चीन के चेंग्दू तियानफू अड्डे में 2022 में हुई थी.

संयुक्त अरब अमीरत की मसदर में चलने वाली पॉड टैक्सी

सबसे छोटा पॉड टैक्सी रूट UAE में है. वहां इस रूट पर सिर्फ दो स्टेशन है जिसमें एक स्टेशन मसदर इंस्टीट्यूट फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी और दूसरा स्टेशन नॉर्थ कार पार्क है. इसकी शुरुआत 2010 में की गई थी. यहां पर 10 पॉड टैक्सी चलाई जाती हैं और एक टैक्सी में अधिकतम 6 लोग सफर कर सकते हैं. दक्षिण कोरिया के सनचियन में भी और टैक्सी चलाई जाती है जिसकी लंबाई 5 किलोमीटर है

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button