Uttar Pradesh News

UP News: अतीक की कब्जाई जमीन पर बने फ्लैट, गरीबों को 6 लाख का मकान मिलेगा सिर्फ 3.5 लाख में

उत्तर प्रदेश :- माफिया अतीक अहमद द्वारा कब्जा की गई जमीन पर बने हुए फ्लैट्स को खरीदने के लिए लोगों में काफी जद्दोजहद हो रही थी. इन Flats को पाने के लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अंतर्गत आवेदन के लिए लगभग 6 हजार 60 लोगों का Online Registration हुआ जिसमें एक Flat की कीमत 6 लाख तय हुई है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

चयनित उम्मीदवार को देने होंगे केवल 3.5 लाख रूपए

इसमें भारत सरकार और राज्य सरकार का भी अनुदान रहेगा जिसमें ₹1,50,000 भारत सरकार और ₹100000 राज्य सरकार की तरफ से योगदान रहेगा. केवल 3.5 लाख रूपए ही चयनित उम्मीदवार को देने होंगे. उत्तर प्रदेश में जो पहले कभी नहीं हुआ था वह अब हो रहा है. गरीब जनता माफिया लोगों के दबाव में अपनी जमीन से हाथ धो बैठती थी. लेकिन जब से योगी सरकार आई है तब से माफिया की कब्जाई जमीन पर गरीब लोगों के आशियाने बनने शुरू हो गए हैं.

गरीबों को उनके सपनों के घर की मिलेगी चाबी

प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद ने जिन जमीनों पर कब्जा किया था उन्हें खाली करवा कर उन पर गरीबों के लिए Flats बनाए जा रहे हैं. जल्द ही वह समय आने वाला है जब गरीबों को उनके सपनों के घर की चाबी मिलेगी. इसके लिए उम्मीद है अगले 2 दिनों में PDA तारीख की घोषणा कर सकता है. इन मकानों पर भगवा कलर किया गया है और इनमें Decoration का काम बहुत तेजी से चल रहा है.

लॉटरी के जरिये बांटे जाएंगे फ्लैट्स

इन Flats को लॉटरी के तहत बांटा जाएगा. इनके Monitoring का कार्य PDA अधिकारियों को सौंपा गया है. माफिया अतीक अहमद द्वारा कब्जा की गई यह जमीन लूकरगंज इलाके में है. 1731 वर्ग मीटर की इस जमीन पर 76 Flats बनकर तैयार हुए हैं जिनकी जल्द ही लॉटरी की घोषणा की जाएगी. इन फ्लेट्स को पाने के लिए 6,060 लोगों ने PDA में Online Registration करवाया था. इसके बाद डूडा के जरिये इसकी जांच का कार्य पूरा होने के बाद पात्र पाए गए लोगों को लाटरी के माध्यम से 76 Flats में से एक Flat दिया जाएगा.

इन मकानों में क्या-क्या सुविधा दी जाएंगी

76 Flats की यह Building 4 मंजिला होगी. इसमें एक कम्युनिटी हॉल, पार्किंग और सोलर लाइट भी लगेगी. इस बिल्डिंग को पूरी तरह से ग्रीन रखा जाएगा. योगी सरकार के आने के बाद अतीक अहमद का पासा पलट गया. बीते 2 साल में अतीक अहमद की अवैध संपत्ति पर या तो बुलडोजर चला दिया गया या फिर कुछ को कुर्क किया जा चुका है. कुछ समय पहले प्रशासन द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 1169 करोड़ की संपत्ति अब तक जब्त की जा चुकी है.

अतीक अहमद की 752 करोड़ की अवैध संपत्ति के ऊपर चलवा दिया बुलडोज़र

प्रशासन ने 417 करोड़ की संपत्ति अपने हिस्से में रखकर बाकी 752 करोड़ के लगभग की संपत्ति पर बुलडोजर चला दिया. लूकरगंज की जमीन पर जो Flats गरीबों के लिए तैयार किए गए हैं यह जमीन उन्ही अवैध संपत्ति में से एक है. अतीक अहमद के कब्जे से इस जमीन को निकालकर योगी सरकार द्वारा गरीबों के लिए Flats तैयार करवाए गए हैं. फिलहाल यह Flats बनकर तैयार हो चुके हैं।

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button