IAS Tina Dabi Pregnant: सुर्खियों में रहने वाली IAS अफसर टीना डाबी के घर जल्द गूंजेगी किलकारी, रखी मैटरनिटी लीव की मांग
राजस्थान :- जैसलमेर की IAS Tina Dabi गर्भवती है. उनकी शादी को 14 महीने हो चुके हैं. उनके पति प्रदीप गवांडे भी आईएएस ऑफिसर हैं. टीना डाबी Pregnant होने के बावजूद भी अपना काम बखूबी निभा रही हैं. अब उन्होंने मैटरनिटी लीव के लिए अप्लाई किया है. मैटरनिटी लीव पर जाने के बाद टीना डाबी की जगह पर एक नए कलेक्टर को नियुक्त किया जाएगा. टीना डाबी ने यूपीएससी 2015 के एग्जाम में Top किया था. उनकी पहली शादी IAS अतहर आमिर के साथ हुई थी. 2021 में उनका तलाक हो गया था. उसके बाद उन्होंने 22 अप्रैल 2022 को राजस्थान के IAS प्रदीप से दूसरी शादी की थी. उनके पति उम्र में 13 साल बड़े हैं. प्रदीप मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले हैं.
आईएएस टीना ने बेटा बेटी को लेकर एक महिला बुजुर्ग को समझाया
कुछ समय पहले टीना डाबी जैसलमेर में पाक विस्थापितों द्वारा किए गए अतिक्रमण को तोड़ने के कारण काफी ट्रोल हुई थी. उस समय एक बुजुर्ग महिला ने टीना को बेटे होने का आशीर्वाद दिया था, तब टीना ने उन बुजुर्ग महिला को बेटा बेटी को लेकर समझाया और कहा कि बेटा बेटी में कोई फर्क नहीं है. मुझे बेटी होगी तो भी मुझे अच्छा लगेगा.
अप्रैल 2023 में हुई थी टीना की शादी
टीना डाबी के गर्भवती होने की खबर से उनके घर में खुशी का माहौल बना हुआ है. इससे पहले उनके घर में एक और खुशखबरी आई थी. वह खुशखबरी टीना की छोटी बहन रिया की शादी की थी. IAS रिया डाबी ने IAS मनीष कुमार से अप्रैल 2023 में शादी रचा ली थी. लेकिन दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी की थी. दोनों की शादी की जानकारी अब जून में ही सामने आई है.