Mukesh Ambani: मुकेश अम्बानी अपने कुक और ड्राइवर को भी देते हैं इतनी मोटी सैलरी, एक को तो दे दिया 1500 करोड़ का घर
मुंबई :- भारत ही नहीं बल्कि पूरे World में Mukesh Ambani को लोग जानते हैं. भारत में सबसे ज्यादा Paisa मुकेश अंबानी के पास है. मुकेश अंबानी न केवल अपने पैसे बल्कि अपने कर्मचारियों को अच्छी सैलरी और सुविधाएं देने के लिए भी जाने जाते हैं. क्या आपको पता है अंबानी अपने कर्मचारियों को लाखों रुपए में Salary देते हैं. मुकेश अंबानी ने अपने राइट हैंड कहे जाने वाले मनोज मोदी को ₹1500 करोड़ का एक घर भी Gift किया था. Antilia में काम करने वाले हर एक कर्मचारी को मुकेश अंबानी काफी बड़ी अमाउंट में Salary देते हैं.
Mukesh Ambani देते हैं कर्मचारियों को लाखों में सैलरी
दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में आने वाले मुकेश अंबानी अपने कर्मचारियों का काफी ख्याल रखते हैं. मुकेश अंबानी अपने Chef से लेकर Driver तक सभी को लाखों में सैलरी देते हैं. साथ ही वह कर्मचारियों को Insurance से लेकर अन्य सुविधाएं भी देते हैं. मुकेश अंबानी वेजिटेरियन है और वह बहुत ही सादा खाना खाना पसंद करते हैं फिर भी शेफ को ₹2 लाख महीना सैलरी दी जाती है. एंटीलिया में काम करने वाले सभी कर्मचारियों की सैलरी काफी ज्यादा है.
मनोज मोदी को दिया था 22 मंजिला इमारत का तोहफा
कुछ समय पहले Mukesh Ambani ने मनोज मोदी को एक 22 मंजिला इमारत भी तोहफे में दी है. इस प्रॉपर्टी का नाम वृंदावन रखा है. मुकेश अंबानी कर्मचारियों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं और इनका दिल भी बहुत बड़ा है. इसलिए यह Staff को सैलरी के साथ-साथ इंश्योरेंस और एजुकेशन एलाउंस भी देते हैं. मुकेश अंबानी के स्टाफ के बच्चे अमेरिका में पढ़ाई करते हैं. मुकेश अंबानी के एंटीलिया में कर्मचारी लगना कोई आसान बात नहीं है. यहां Job पाने के लिए काफी तरह की कसौटियों से गुजरना पड़ता है.