Maharashtra News

यदि आपके घर में भी लगा है DTH, तो हो जाइए सावधान पड़ सकते है लेने के देने

मुंबई :- आइए आपको बताते हैं Cyber Crime की एक ऐसी घटना के बारे में जिसमें मुंबई की एक महिला को सेटअप बॉक्स रिचार्ज करने में ₹81000 गंवाने पड़े. दरअसल, महिला को सेटअप बॉक्स ऑनलाइन DTH रिचार्ज करने में कुछ दिक्कतें हो रही थी, इसलिए उसने इंटरनेट से DTH service provider का कस्टमर स्पोर्ट नंबर सर्च किया और हेल्पलाइन नंबर पर कॉल डायल की, जिसके बाद कस्टमर सर्विस ऑफिसर से बात की तो उनके बैंक एकाउंट से करीब ₹81000 की चोरी हो गई.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

तेजी से बढ़ रहा साइबर फ्रॉड

विक्रोली के कन्नामवार नगर की 47 वर्षीय महिला साइबर फ्रॉड की नई शिकार बनी. महिला को सेटअप बॉक्स ऑनलाइन DTH रिचार्ज करने में समस्या आ रही थी तो उसने ऑनलाइन कस्टमर केयर का नंबर ढूंढा. 5 मार्च को रिचार्ज के लिए उसने ₹935 की ऑनलाइन पेमेंट की ओर डीटीएच सर्विस फिर से शुरू होने का इंतजार करने लगी. हालांकि रिचार्ज के बाद भी रिचार्ज कंफर्मेशन मैसेज नहीं मिला और ना ही सेटअप बॉक्स बैलेंस को अपडेट किया गया.

81000rs के आसपास नुकसान

इस परेशानी को ठीक करने के लिए उसने कस्टमर केयर सपोर्ट नंबर ऑनलाइन सर्च किया और हेल्पलाइन नंबर मिला दिया. फोन नंबर पर कांटेक्ट किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला, इसके बाद अगले दिन एक अनजान व्यक्ति का फोन महिला को आया जिसने खुद को Customer Care Executive बताया और महिला को रिमोट एक्सेस एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए कहा. महिला ने जैसे ही उसे एक्टिवेट किया उसे ओटीपी मिलने लगे और बाद में Unauthorized Transaction के लिए मैसेज मिले. महिला को कुल मिलाकर लगभग 81000 के आसपास नुकसान हुआ.

ऑनलाइन स्कैम का पता चलने के बाद महिला ने थाने में जाकर अपनी कंप्लेंट दर्ज कराई. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है.

किसी से शेयर ना करें ओटीपी

आपको पता होना चाहिए कि साइबर स्कैम के मामले जहां जालसाज, बैंक प्लेटफार्म, ऑफिशियल होने का दावा करते हैं, वहीं दूसरी तरफ आप को ओटीपी शेयर करने के लिए मनाते हैं. केवाईसी अपडेट बैंक, ऑनलाइन कॉमर्स प्लेटफॉर्म, ऑफिशियल के तौर पर लोगों से ओटीपी शेयर करने के लिए कहते हैं. केवाईसी अपडेट कहकर फसाना कोई नई बात नहीं है, इसलिए पुलिस के द्वारा इतनी जागरूकता बढ़ाने के बाद भी लोग स्कैम में फंसे रहे हैं.

निम्न बातों का रखें ध्यान

जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ रही है उसके साथ साइबर क्राइम भी बढ़ेंगे. इसके लिए जरूरी है कि लोग सावधान रहें. स्क्रीन के दूसरी तरफ हर कोई ईमानदार नहीं होता. इसलिए आपको ऐसे स्कैम से बचने के लिए जागरूक होना जरूरी है. आपको कोई ओटीपी शेयर करने की जरूरत नहीं है और ना ही किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करना है, अनजान कॉलर से बात नहीं करनी है और ना लुभावने मैसेज के झांसें में आना है. इन सब का पालन करके आप साइबर क्राइम से बच सकते हैं.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button