दिल्ली-होशियारपुर एक्सप्रेस में चोरों ने उड़ाया टीटीई का बैग, टिकट रसीद के साथ पहचान पत्र भी चोरी
अंबाला :- आए दिन देश में लाखों चोरी के मामले सामने आते हैं. हाल ही में Ambala की ट्रेन, नंबर 14011 में भी एक चोरी का मामला सामने आया है. अंबाला की ट्रेन में ड्यूटी कर रहे शिवदीप ने बताया कि 18 सितंबर को जब वह New Delhi से होशियारपुर जाने वाली ट्रेन में अपनी Duty कर रहे थे उस दौरान किसी अज्ञात ने Seat पर रखे बैग को चोरी कर लिया. अंबाला Train में चोरी का यह कोई पहला मामला नहीं है.
अंबाला ट्रेन में हो रही है आए दिन चोरियां
अंबाला ट्रेन में आए दिन चोरी की घटनाएं देखने को मिल रही है और उनके मुकदमे भी दर्ज किया जा रहे हैं. अभी तक चोर केवल यात्रियों का सामान चोरी करते थे लेकिन अब ट्रेन में तैनात टीटीई का सामान भी चोरी होना शुरू हो गया है. टीटीई को ट्रेन में यात्रियों के टिकट जांच के लिए तैनात किया जाता है. हाल ही में आगरा कैंट से होशियारपुर एक्सप्रेस में तैनात टीटीई के साथ भी चोरी का मामला सामने आया है.
18 सितंबर को TTE का बैग हुआ चोरी
जालंधर निवासी शिवदीप सिंह ने चोरी के मामले की रिपोर्ट अंबाला कैंट जीआरपी थाने में दर्ज करवाई है. शिवदीप ने बताया कि ट्रेन नंबर 14011 में 18 सितंबर को उनकी ड्यूटी थी. उन्होंने बताया कि लगभग सुबह 2:10 पर अंबाला कैंट Station पर Train पहुंची तब उनका बैग सीट पर से किसी चोर ने चोरी कर लिया. Bag के अंदर टिकट, रसीद की कॉपी, रेलवे का पहचान पत्र, लाइसेंस आदि जरूरी दस्तावेज थे.