Delhi News

LPG Price: महीने के पहले द‍िन आम जनता को मिली बड़ी खुशखबरी, इतने रूपए सस्ता हुआ LPG स‍िलेंडर

नई दिल्ली,LPG Price :- आज के समय में हर एक घर में LPG Gas सिलेंडर का यूज़ होता है. पहले ज्यादातर लोग चूल्हे का उपयोग करते थे परंतु अब गैस आने के बाद लोग गैस सिलेंडर का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. गैस सिलेंडर के दाम हर महीने बढ़ते रहते हैं. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही हैं. लेकिन मई के शुरुआती दिन में ही गैस उपभोक्ता के लिए खुशखबरी सामने आई है. हाल ही में गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई है. साथ ही Jet Fuel की कीमत में भी गिरावट आई है. Oil Marketing Companies ने आज 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में ₹172 की कटौती की है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

गैस सिलेंडर के दाम हुए कम

दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ती जा रही है और लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इसी बीच लोगों के लिए एक राहत की खबर सामने आई है. महीने के पहले दिन तेल कंपनियों ने अपने ग्राहकों को खुशखबरी दी है. 1 मई को LPG Gas Cylinder के दामों में गिरावट देखने को मिल रही है. सरकारी तेल कंपनियों की तरफ से कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की गई है. इसके साथ जेट फ्यूल की कीमत में भी कटौती हुई है. आप ये पोस्ट KhabriRaja.com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

आज 1 मई से लागू होगी नई दरें

तेल कंपनियों ने हवाई ईंधन के दाम में भी ₹2415 तक की कटौती की है. यह नई दरें आज यानी कि 1 मई से लागू होगी. घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में अभी किसी प्रकार का बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. लेकिन कमर्शियल गैस सिलेंडर दिल्ली में पहले ₹2028 मे मिलता था, वही अब ₹ 18056.50 में मिलेगा. अगर कोलकाता की बात करें तो वहां पर कमर्शियल सिलेंडर के दाम ₹2132 थे जो अब घटकर ₹1960.50 रह गए हैं.

क्या है मुंबई और चेन्नई का रेट

अगर हम मुंबई और चेन्नई के कमर्शियल सिलेंडर की बात करें तो यहां के सिलेंडर के दाम में भी गिरावट आई है. मुंबई में सिलेंडर पहले 1980 रुपए में मिलता था जो अब ₹1808.50 में दिया जाएगा. वहीं चेन्नई में ₹21092.50 वाले सिलेंडर की कीमत घटकर 2021.50 रह गई है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की तरफ से एटीएस की कीमत में ₹2425 की कटौती हुई है. इससे एयरलाइन कंपनियों को काफी राहत मिलेगी. हवाई ईंधन के दाम में कटौती होने की वजह से हवाई किराए में भी कमी होने की उम्मीद नजर आ रही है.

एटीएफ की ताजा कीमतें

फिलहाल दिल्ली में एटीएफ की कीमत घटकर ₹95935.34 प्रति किलोलीटर और मुंबई में 89348.60 रुपए प्रति किलोलीटर और कोलकाता में ₹102596.20 प्रति किलोलीटर और चेन्नई में ₹99828.54 प्रति किलोलीटर तक पहुंच गई है.

Riya Gupta

मेरा नाम वंदना गुप्ता है. मैं दिल्ली महरौली की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा में बतौर कंटेंट राइटर जुडी हूँ. मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म किया हुआ है. मैंने दो साल News18 हरियाणा पर बतौर कंटेंट राइटर काम किया हुआ है. मुझे न्यूज़ लिखना बहुत पसंद है. मैं हर न्यूज़ को आप तक पूरी मेहनत करके पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button