Delhi NewsEducation

IPS Success Story: पहले चार बार हुए फेल तो टूटा हौसला, फिर माँ ने समझाया तो केवल 17 दिन में तैयारी करके बने IPS अधिकारी

शिक्षा डेस्क, IPS Success Story :- आज तक आपने बहुत से IAS और IPS अधिकारियों के सफलता के किस्से सुने होंगे. आज इस पोस्ट में हम आपको ऐसी कहानी बताएंगे जिसमें एक युवक UPSC की परीक्षा में काफी बार फेल हुए लेकिन अंत में मां के कहने पर उन्होंने पांचवीं बार फिर से कोशिश की और IPS बन गए.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

चार बार दिया UPSC का एग्जाम

आज हम आपको Officer अक्षत कौशल की सफलता की कहानी बताएंगे. अक्षत कौशल UPSC की परीक्षा में 4 बार फेल हुए थे. हताश होकर उन्होंने यह मान लिया था कि शायद परीक्षा पास करना उनकी किस्मत में ही नहीं है.‌ लेकिन अक्षत का कहना है कि उन्होंने ठाना हुआ था कि वह Officer जरूर बनेंगे. उन्होंने जोरो से परीक्षा की तैयारी करी. लेकिन चौथी बार पेपर देने के बाद भी उनका Exam क्लियर नहीं हुआ. उन्होंने अपनी Civil Services की तैयारी की शुरुआत 2012 से की थी. लगातार 4 साल उनका Result में नाम नहीं आया जिसकी वजह से वह काफी निराश हो गए और उन्होंने यह मान लिया कि उनकी किस्मत में पास होना नहीं है.

पांचवे एटेम्पट में बन गए IPS

उन्होंने अपनी Civil Services की तैयारी करना छोड़ दिया था. अक्षत को उनके दोस्तों ने काफी समझाने की कोशिश की कि वह पांचवीं बार फिर से Exam दें. अक्षत की मां ने भी हमेशा उनके साथ दिया और उनका हौसला बढ़ाने की कोशिश की. उनके Prelims में तब केवल 16 दिन बचे थे. अक्षत ने उन्हीं 16-17 दिनों में Prelims की तैयारी की और 2017 में अपने पांचवें Attempt में All India Rank 55 प्राप्त किया. उसके बाद वह IPS बन गए.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button