Delhi News

जेवर एयरपोर्ट के पास घर खरीदने का सुनहरा अवसर, सरकारी हाउसिंग स्‍कीम लॉन्‍च होने से बिलकुल सस्ते मिलेंगे फ्लैट्स

नई दिल्ली :- अब आप भी NCR में अपना घर खरीद सकते हैं. आपके पास अब जेवर एयरपोर्ट के पास अपना घर खरीदने का एक मौका है. हाल ही में DDA के साथ-साथ यमुना अथॉरिटी ने भी हाउसिंग स्कीम Launch की है जिसके तहत आम लोगों को सस्ते फ्लैट मिलेंगे. इस Scheme की एक खासियत यह है कि यह ‘पहले आओ पहले पाओ’ पर आधारित है. इसका मतलब यह है कि जो स्कीम में सबसे पहले आवेदन करेगा पहले उसको फ्लैट दिया जाएगा. फ्लैटों का Allocation यमुना सिटी के Sector 22-D में एक 16 मंजिला इमारत में बने 462 फ्लैट का होगा. इन सब 2BHK वाले फ्लैट का Size 1074 वर्ग फीट है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

किस्तों में खरीदें यह 2BHK फ्लैट्स

इस योजना की खास बात यह है कि जिनको यह फ्लैट आवंटित किए जाएंगे उनको खरीदते समय एक बार में सारा पैसा नहीं देना बल्कि वह किस्तों पर मकान खरीद सकते हैं. यमुना अथॉरिटी इन 2BHK फ्लैट्स का आवंटन करेगी और साथ ही इनकी कीमत 42.34 लाख रुपए तय की गई है. पहली से छठी मंजिल तक फ्लैट्स ज्यादा महंगे होते जाएंगे. पहली और दूसरी मंजिल के लिए प्रति वर्ग फीट 100 रुपये अधिक देने होंगे. इसी प्रकार तीसरी और चौथी मंजिल के लिए 75 रुपये वर्गफीट और पांचवीं और छठी मंजिल के लिए प्रति वर्ग फीट 50 रुपये अतिरिक्त देने होंगे.

घरों के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं

फिलहाल यह फ्लैट संपूर्ण रूप से बनकर तैयार हो चुके हैं. इन फ्लैट्स में और भी कई सुविधाएं मिलेंगी जैसे कार पार्किंग, खेल का मैदान, पार्क, आदि. स्कीम के तहत 16 मंजिल फ्लैट्स को बनाने के लिए जिन कृशियों की जमीन पर अधिग्रहण किया गया है उनके लिए 17.5% आरक्षण, SC के लिए 21% आरक्षण, ST के लिए 2% आरक्षण और दिव्यांगजनों के लिए 3% आरक्षण तय किया गया है.

जेवर एयरपोर्ट बनने के बाद संपत्ति की मांग बढ़ी

जब से जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बना है तब से यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में आवासीय संपत्ति की मांग में काफी बढ़ोतरी हुई है. Authority के प्राधिकार में आने वाले इलाकों में तेजी से मूलभूत ढांचे बनाए जा रहे हैं. कारोबारी गतविधियों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. जेवर एयरपोर्ट से NCR के साथ-साथ आसपास के बाकी क्षेत्रों से कनेक्‍ट करने को कई Project चालू है. इस वजह से जेवर रियल एस्‍टेट सेक्‍टर में मांग और कीमत, दोनों में ही इजाफा हो रहा है.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button