Delhi News

Viral Video: घोड़े की दरियादिली ने जीता इंटरनेट का दिल, लोग बोले- इसे कहते हैं मिल-बांटकर खाना!

Viral Video :- आजकल इंसानों से ज्यादा दरियादिली जानवरों के अंदर है. इसके कई उदाहरण हमारे सामने आ चुके हैं और फिर से एक नया उदाहरण एक घोड़े ने प्रस्तुत कर दिया है. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक घोड़े का वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. जिसने बता दिया है कि जानवरों का दिल कितना बड़ा होता है! जी हां, इस घोड़े की दिलदारी ने इंटरनेट (Internet) की जनता का दिल जीत लिया है और उसका यह वीडियो इंटरनेट पर सभी के दिलों को छू रहा है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

25 सेकंड की वीडियो ने जीता सबका दिल

बता दें कि, यह क्लिप 25 सेकंड्स (Seconds) का है जिसमें हम देख सकते हैं कि एक घोड़ा ‘बाल्टी’ से चारा खा रहा है. इस दौरान कबूतरों का झुंड उसके करीब आकर बैठ जाता है. जैसे ही घोड़ा कबूतरों को जमीन पर गिरा चारा खाता हुआ देखता है, तो वह खुद बाल्टी से कुछ खाना निकालकर जमीन पर गिराने लगता है ताकि कबूतर भी ठीक से खा लें. यह अद्भुत दृश्य देखकर यही लगता है कि घोड़ा भी अपना भोजन कबतूरों के साथ मिल बांट करके खाना चाहता है. कबूतर भी घोड़े से डर नहीं रहे हैं बल्कि मजे से उसके साथ खाने का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं!

वीडियो पर 23 लाख से अधिक व्यूज और 62 हजार से अधिक लाइक्स

सूत्रों के अनुसार पता चला है कि यह खूबसूरत वीडियो ट्विटर हैंडल ‘द फिगेन’ (@TheFigen_) से 19 मार्च को पोस्ट किया गया था. इसके कैप्शन (Caption) में उन्होंने लिखा- Awwww… मैं रोना चाहता हूं! ये कितना खूबसूरत लम्हा है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 23 लाख से अधिक व्यूज (Views) और 62 हजार से अधिक लाइक्स (Likes) मिल चुके हैं.

सैकड़ों यूजर्स ने किए भर – भर के कमैंट्स

बता दें कि, इस अद्भुत दृश्य को देखकर लोगों ने अपनी राय देनी शुरू कर दी है. सैकड़ों यूजर्स ने इस पर भर – भर के कमेंट (Comment) किए है. कुछ लोगों ने कहा कि जानवरों में इंसानों से भी ज्यादा इंसानियत है, तो कुछ ने लिखा कि हमें जानवरों से बहुत कुछ सीखने की आवश्यकता है. एक यूजर ने लिखा- पशुओं की यही दरियादिली मुझे पसंद है. वहीं दूसरे ने लिखा कि मिल – बांटकर खाना इसे ही कहते हैं. अन्य ने लिखा कि इससे इंसानों को भी कुछ सीखना चाहिए. इस मामले पर आपकी क्या राय है? हमें कॉमेंट में बताइए.

Monika Singh

हेलो दोस्तों मेरा नाम मोनिका है. मैं दिल्ली, द्वारका की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा पर बतौर लेखक अपनी सेवाएं दे रही हूँ. मुझे आप तक सच पहुंचना सबसे अच्छा लगता है. मैं पूरी मेहनत और ईमानदारी से आप तक पूरी सच्चाई पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button