Delhi News

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में छूट गया है सामान तो ना ले टेंशन, इस प्रकार मिलेगा आपका खोया सामान

नई दिल्ली :- भारत की राजधानी दिल्ली में परिवहन में मेट्रो की एक अहम भूमिका है. यातायात साधनों में से एक Delhi Metro में हर दिन लाखों लोग Travel करते हैं. अगर कोई Metro में अपना सामान जैसे फोन, बैग, इयरफोन, बोतल आदि भूल जाता है तो वह अपना खोया हुआ सामान वापस पा सकता है. सामान को वापस हासिल करने के लिए व्यक्ति को कुछ Metro के नियमों का पालन करना होगा. उसके बाद दस्तावेजी प्रक्रिया होने पर आप अपना खोया सामान दोबारा हासिल कर पाएंगे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

ऐसे करें अपना खोया सामान हासिल

यदि किसी व्यक्ति ने Delhi Metro में अपना सामान खोया है तो उसको सबसे पहले 48 घंटे के अंदर अपने नजदीकी Metro स्टेशन के Customer Care Center पर जाना चाहिए. वहां जाकर आपको अपना Original ID Proof दिखाना होगा और उसकी Photocopy भी जमा करनी होगी. इसके बाद आपको आपका खोया हुआ सामान वापस कर दिया जाएगा. वहीं यदि आपके सामान को खोए 48 घंटे से ज्यादा हो चुका है तो उसको वापस पाने के लिए आपको कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर स्थित ऑफिस से संपर्क करना होगा.

सामान वापस नहीं लिया तो हो सकती है नीलामी

हालांकि यदि वस्तुओं को खोए 1 महीने से अधिक हो जाता है तो DMRC खोई हुई वस्तुओं को नीलामी के लिए भेज सकता है. इसके विपरीत Rapid मेट्रो खोई वस्तुओं को 1 साल तक अपने पास रख सकती है. 1 साल के बाद वह भी नीलामी के लिए उनको भेज सकती है. मेट्रो का खोया-पाया विभाग सोमवार से लेकर शनिवार तक प्रातः 8:00 से शाम 8:00 बजे तक खुला रहता है.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button