Delhi News

Aadhaar Card से आम जनता को मिलते हैं इतने लाभ, आप भी कभी ना करें नजरअंदाज

नई दिल्ली :- Aadhaar Card का नंबर एक विशेष नंबर है. इसकी किसी भी व्यक्ति के पास नकली संख्या नहीं हो सकती है. आधार कार्ड व्यक्ति के व्यक्तिगत Biometric से जुड़ा हुआ होता है. आधार कार्ड पर आधारित पहचान के द्वारा नकली व Duplicate पहचान को भी खत्म किया जा सकता है.  जिसके द्वारा सरकार पत्र निवासियों को अधिक लाभ प्रदान कर सके. इनके अलावा आधार कार्ड के कई और फायदे भी हैं जिनके द्वारा नागरिकों को काफी लाभ मिलेगा. आइए जानते हैं उनके बारे में.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

दस्तावेज रहित लोगों को पहचान दिलाने में कारगर

Aadhaar Card संख्या एक अद्वितीय और सार्वभौमिक संख्या है. एजेंसियां व सेवाएं लाभार्थी की पहचान को सिद्ध करने के लिए प्रमाणीकरण सेवाओं का फायदा उठाकर देश में कहीं से भी केंद्रीय विशिष्ट पहचान डेटाबेस से संपर्क कर सकती हैं. राज्य के लाभ प्राप्त करने के लिए पहचान दस्तावेज की आवश्यकता होती है. गरीब और सीमांत निवासियों के पास अक्सर यह दस्तावेज नहीं होते है. इसलिए ऐसे लोगों के पास लाभ पहुंचाने में समस्या आती है. ऐसे निवासियों को पहचान दिलाने के लिए “परिचयकर्ता” नामक प्रणाली कारगर है जिसके द्वारा UIDAI के द्वारा डेटा सत्यापन किया जाता है.

इलेक्ट्रॉनिक तरीके से लाभ का हस्तांतरण

यूआईडी- सक्षम- बैंक- खाता नेटवर्क निवासियों को लाभ वितरित करने में भारी लागत आती है. इस लागत को कम करने और लाभ को सीधी भेजने के लिए एक सुरक्षित Platform की पेशकश की जाएगी. जिसके कारण वर्तमान पद्धति में रिसाव खत्म हो जाएगा. UIDAI उन एजेंसियों को Online प्रमाणीकरण सेवाएं देगा जो निवासियों की पहचान को मान्य करना चाहती है. इस सेवा के द्वारा इच्छित लाभार्थियों तक पहुंचने वाली पात्रता को सिद्ध करना संभव होगा.

निवासियों द्वारा आधार का प्रमाणीकरण तंत्र के रूप में उपयोग

पारदर्शी निगरानी और स्पष्ट जवाबदेही के द्वारा लाभार्थियों के साथ एजेंसी को भी एक समान रूप से पात्रता की पहुंच और गुणवत्ता में काफी संशोधन होगा. निवासी आधार का उपयोग एक प्रमाणीकरण तंत्र के रूप में कर सकेंगे. जिसके द्वारा वे अपने अधिकार, मांग, सेवाओं की अपडेट जानने को सीधे अपने मोबाइल फोन, कियोस्क और अन्य माध्यमों से जान सकेंगे और अपनी शिकायतों का समाधान कर सकेंगे.

Prashant Dagar

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रशांत डागर है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने हरियाणा की चौपाल टीवी में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. हर सच से आपको रूबरू करवाना मेरा पहला कर्तव्य है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button