Arunachal Pradesh News

Army Helicopter Crash: अरुणाचल प्रदेश में सेना के चीता हेलीकॉप्टर क्रैश, कर्नल और मेजर समेत दोनों पायलट शहीद

अरुणाचल प्रदेश :- अरुणाचल प्रदेश के मंडला में चीता हेलीकॉप्टर क्रैश में दोनों पायलट की मौत हो गई है. इनकी पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल वीवीबी रेडडी और मेजर जयंत ए के रूप में हुई. अरुणाचल प्रदेश में सुबह 9:00 बजे यह हादसा हुआ है. अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना के चीता हेलीकॉप्टर क्रैश में दोनों पायलट शहीद हो गए हैं. पायलटों की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल वीवीबी रेडडी और मेजर जयंत ए के रूप में हुई है. दुर्घटना स्थल से दोनों का शव बरामद कर लिया गया है. रक्षा प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि भी की है. अरुणाचल प्रदेश में बोमडिला के पश्चिम में मांडला के पास गुरुवार सुबह सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया सेना ने बताया है, कि सुबह 9:00 बजे जिले के सांगे गांव से हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी थी. और वह असम के सोनितपुर जिले के मिसामारी जा रहा था.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

सेना ने ट्वीट कर दी यह जानकारी

सेना के ईस्टर्न कमांड ने घटना के बारे में Tweet करते हुए यह बताया है, कि लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कालिता समेत सभी रैंक के अधिकारियों ने वीवीबी रेडडी और मेजर जयंती को श्रद्धांजलि दी. जिन्होंने अरुणाचल प्रदेश के मांडला में लाइन ऑफ ड्यूटी के दौरान अपनी जान गवाई. भारतीय Army मृतक जवानों के परिवार के साथ खड़ी है. लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने यह बताया है, कि हेलीकॉप्टर का सुबह करीब 9:15 हवाई यातायात नियंत्रण यानी ATC से संपर्क टूट गया. जो परिचालन उड़ान पर था. उन्होंने कहा, “यह बोमडिला के पश्चिम में मंडला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया.”

Monika Singh

हेलो दोस्तों मेरा नाम मोनिका है. मैं दिल्ली, द्वारका की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा पर बतौर लेखक अपनी सेवाएं दे रही हूँ. मुझे आप तक सच पहुंचना सबसे अच्छा लगता है. मैं पूरी मेहनत और ईमानदारी से आप तक पूरी सच्चाई पहुँचती हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button