Religion
Jyotish: ऐसी अंगुली वालों में होती है हार्ट की समस्या, समय रहते आप भी हो जाएं अलर्ट
ज्योतिष (Jyotish) :- शरीर के सभी अंग बहुत महत्वपूर्ण होती है. शरीर के अंगों की बनावट हमारे जीवन से जुड़ी कुछ बातों को दर्शाती है. आज हम बताएंगे की उंगलियों की Shape के आधार पर व्यक्ति किस तरह की बीमारी से परेशान हो सकता है और उसका व्यक्तित्व कैसा है.
मनुष्य के उंगलियां बताती हैं बहुत कुछ
मनुष्य की हाथों की रेखाएं तो बहुत कुछ बताती हैं, लेकिन मनुष्य की उंगलियां भी बहुत कुछ दर्शाती है. बड़े बुजुर्गों के मुख से काफी बार सुना है कि लंबे कान वाले व्यक्ति सौभाग्यशाली होते हैं. वहीं लंबे पंजे वाला व्यक्ति होशियार होता है. क्या आपको पता है की उंगलियों की बनावट के आधार पर भी हम काफी कुछ जान सकते हैं.
उंगलियों की बनावट दर्शाती है अलग-अलग बीमारियां
- सीधी उंगलियां वाला हाथ उत्तम माना जाता है. जिस व्यक्ति की उंगलियां सीधी होती है उनको बड़ी बीमारियां होने का खतरा कम होता है. उनके कार्य में भी रुकावट कम आती है और इनका स्वास्थ्य भी ठीक रहता है.
- जिस व्यक्ति के उंगलियां टेढ़ी होती हैं उनके परिणाम विपरीत होते हैं. लेकिन हथेली और हस्त रेखाएं उत्तम हो तो टेढ़ी उंगलियों वाले व्यक्ति के कार्य क्रांतिकारी होते हैं. टेढ़ी उंगलियों वाले व्यक्ति को गुप्त रोग हो सकते हैं.
- जिस भी व्यक्ति की उंगलियां छोटी होती हैं उनका मिजाज थोड़ा गर्म होता है. ऐसे व्यक्तियों को High Blood Pressure व हृदय रोग होने की आशंका रहती है.
- वहीं जिन व्यक्तियों की उंगलियां लंबी होती है वो जल्दी बीमार हो जाते हैं. ऐसे लोगों को खान-पान का पूरा ध्यान रखना होता है.
- जिनकी उंगलियां मोटी होती है उनको हाई ब्लड प्रेशर, हृदय रोग और लकवा होने की शिकायत रहती है. इनको ज्यादातर दांतों की समस्या भी रहती है.
- जिनकी उंगलियां पतली होती है उनको कोई बड़ा या दीर्घकालिक रोग नहीं होता है. लेकिन मौसम परिवर्तन होने पर ये जल्दी बीमार हो जाते हैं.
- कोमल और लचीली उंगली वाला व्यक्ति मौसम में हल्का फुल्का बदलाव होते ही बीमार हो जाते हैं. इनको जल्द ही खांसी जुकाम और बुखार हो जाता है. एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने से भी ये बीमार हो जाते हैं.