Latest News

IAS Arti Dogra: महिलाओ के लिए मिसाल बनी साढे 3 फुट की आईएएस ऑफिसर, कभी लोग मरते थे ताने

नई दिल्ली:- यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक माना जाता है. इस परीक्षा को पास करने का सपना तो हर कोई देख लेता है. लेकिन इसे पास केवल कुछ ही लोग कर पाते हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

यूपीएससी की परीक्षा को देश की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक माना जाता है. इस परीक्षा को पास करने का सपना तो प्रत्येक व्यक्ति देख लेता है. परंतु इसे पास केवल कुछ चुनिंदा लोग ही कर पाते हैं. क्योंकि इसे पास करने के लिए दिन रात मेहनत करने के साथ-साथ हर विषय का ज्ञान होना आवश्यक है. इस परीक्षा के इतना मुश्किल होने के बावजूद भी बहुत लोग ऐसे हैं. जो इसे पास कर लेते हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक अफसर के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसने सभी बाधाओं को पार करते हुए. आईएएस अफसर बन गई. इस आईएएस महिला के छोटे कद के कारण बचपन में इन्हें ताने सुनने पड़ते थे. लोगों ने मजाक बनाया था. परंतु वह इन सबके सामने झुकी नहीं, बल्कि अपना काबिलियत का कद इतना बड़ा कर लिया, कि मजाक उड़ाने वालों की बोलती बंद कर एक मिसाल बन गई यह कहानी है. आईएएस आरती डोगरा की.

साढ़े तीन फुट की है Arti Dogra

आरती डोगरा का कद 3:30 फुट का है. आरती का जन्म उत्तराखंड के देहरादून जिले में हुआ था. आरती के पिता श्री का नाम कर्नल राजेंद्र डोगरा है, और मां का नाम कुमकुम डोगरा है. जो कि एक प्राइवेट स्कूल में प्रधानाध्यापिका रह चुकी हैं आरती अपने माता पिता की इकलौती संतान हैं.

लोग पहले उड़ाते थे मजाक

आरती का कद 3 फुट है. जैसे जैसे वह बड़ी होती गई. उनकी शारीरिक बनावट पर लोग अनेक सवाल उठाने लगे उनका मजाक बनाने लगे. लेकिन उनके माता-पिता ने हमेशा आरती का साथ दिया उन्हें आम बच्चों की तरह ही पाला पोसा.

आईएएस आरती डोगरा की शिक्षा

आरती की शुरुआती शिक्षा ब्राइटलैंड स्कूल से हुई. इसके बाद आरती ने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की शिक्षा प्राप्त की वापस आकर देहरादून से उन्होंने परास्नातक की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी.

मनीषा पवार के मार्गदर्शन से बने आईएएस अफसर

पढ़ाई के दौरान आरती की मुलाकात उस समय आईएस रहे मनीषा पवार से हुई. मनीषा ने उनका मार्गदर्शन किया और आरती ने आईएएस बनने की ठान ली पहले ही प्रयास में आरती डोगरा ने प्रशासनिक सेवा की परीक्षा पास कर ली.

Monika Singh

हेलो दोस्तों मेरा नाम मोनिका है. मैं दिल्ली, द्वारका की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा पर बतौर लेखक अपनी सेवाएं दे रही हूँ. मुझे आप तक सच पहुंचना सबसे अच्छा लगता है. मैं पूरी मेहनत और ईमानदारी से आप तक पूरी सच्चाई पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button