Latest NewsOther State

ट्रांसफर के बाद IAS ने अपने दफ्तर के चपरासी के छुए पैर, कह दी ये बड़ी

पलामू, झारखण्ड :- कोई अधिकारी कितने भी बड़े पद पर नियुक्त क्यों ना हो उसकी सबसे बड़ी Achievement उसके संस्कार होते हैं. इन संस्कारों की उत्पत्ति माता पिता की देन होती है. ऐसे ही संस्कार एक बड़े पदाधिकारी IAS Officer में देखने को मिले. यह घटना झारखंड के पलामू जिले की है जहां एक हैरान कर देने वाला दृश्य सबके सामने आया.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

IAS अधिकारी का Transfer होने के बाद हैरान कर देने वाला मामला

एक IAS अधिकारी Transfer के बाद दफ्तर छोड़ते समय वहां पर नियुक्त अपने चपरासी के पैर छूने लगा जिसे देखकर वहां पर खड़े सभी लोग अचंभित हो गए. इस बात की चर्चा आसपास में फैलती जा रही है. लोग इसकी काफी सराहना कर रहे हैं. दरअसल पलामू जिले में उपायुक्त IAS अधिकारी ए दोड्डे 1 साल से अपनी Duty कर रहे थे. उसके बाद Transfer होने पर जब वह जिला छोड़कर जाने लगे तो उन्होंने दफ्तर में अपने चपरासी नंदलाल के पैर छू लिए.

अधिकारी ने तबादले के बाद विदाई लेने के दौरान छुए चपरासी के पैर

इतने बड़े अधिकारी का एक चपरासी के पैर छूना कोई छोटी बात नहीं थी. चपरासी नंदलाल के पैर छूते वक्त उन्होंने बताया उनके पिता भी कभी चपरासी की नौकरी किया करते थे. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा किसी अधिकारी की कोई सेवा करता है तो वह उस कार्यालय का चपरासी ही होता है. उन्होंने बताया कि मेरे पिता भी चपरासी थे. ऐसा शायद पहली बार हुआ होगा कि किसी जिले का मालिक चपरासी के पैर छूकर कहे कि मेरे पिता भी कभी चपरासी हुआ करते थे.

वहां मौजूद अन्य अधिकारी ये देखकर रह गए दंग

ए दोड्डे ने जब चपरासी के पैर छुए तो यह सब देखकर वहां खड़े हुए अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी दंग रह गए. उसके बाद ए दोड्डे ने अन्य सभी कर्मियों को शॉल ओढाकर सम्मानित किया. निवर्तमान उपायुक्त के इस व्यवहार की सभी लोग प्रशंसा कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार Routine Transfer के दौरान पलामू डीसी ए दोड्डे का भी वहां से ट्रांसफर कर दिया गया है. जैसे Farewell पहले अधिकारियों को मिला वैसा ही इन्हें भी दिया गया. लेकिन Farewell के समय ऐसा Scene पहली बार देखने को मिला है. ऐसे दृश्य की उम्मीद किसी ने नहीं की थी.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button