JobIndian Railway

Railway Recruitment 2023: भारतीय रेलवे में दसवीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, 411 पदों पर ऑनलाइन आवेदन हुए शुरू

जॉब डेस्क, Railway Recruitment 2023 :- रेलवे में नौकरी की राह देख रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) ने अप्रेंटिसशिप के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है. इस भर्ती के द्वारा 411 पदों पर नियुक्तियां होंगी. जो उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेने के इच्छुक है वे ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

आवेदन के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

बता दें कि, उम्मीदवारों को तय तिथि में एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. इसके बाद किसी का आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जून 2023 है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए SECR अप्रेंटिसशिप भर्ती 2023 के आधिकारिक रजिस्ट्रेशन पोर्टल www.apprenticeshipindia.gov.in पर विजिट करें. अप्लाई करने से पहले भर्ती के लिए निर्धारित योग्यता को भी अवश्य देख लें.

आवेदन के लिए योग्यता एवं आयु सीमा

जो उम्मीदवार साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे अप्रेंटिसशिप भर्ती 2023 में भाग लेना चाहते हैं उनके लिए 10वीं कक्षा या 12वीं कक्षा को उत्तीर्ण करना आवश्यक है. इसके अलावा उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में ITI Certificate होना भी जरूरी है. बात की जाए आयु की तो अप्रेंटिसशिप के आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 15 वर्ष तथा अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए. नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी.

भर्ती विवरण कुछ इस प्रकार रहेगा

जैसा कि पहले ही बताया जा चुका है SECR अप्रेंटिसशिप भर्ती 2023 के माध्यम से 411 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इन पदों में टर्नर के 36, वेल्डर के 104, फिटर के 136, इलेक्ट्रीशियन के 68, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्राम असिस्ट के 5, आशुलिपिक (अंग्रेजी और हिंदी) के 7, स्वास्थ्य और स्वच्छता निरीक्षक के 6, मशीनिस्ट के 12, मशीन रेफ्रिजरेटर और एयर कंडीशनर के 5, मैकेनिक डीजल के 12 और मैकेनिक ऑटो इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स के 12 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. भर्ती की और अधिक जानकारी पाने के लिए उम्मीदवार SECR द्वारा जारी किया गया Official Notification को ध्यान से पढ़ें.

चुनाव प्रक्रिया

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10वीं में प्राप्त अंक तथा आईटीआई में प्राप्त प्रतिशत अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद 1 वर्ष अप्रेंटिसशिप की ट्रेनिंग दी जाएगी. रेलवे बोर्ड के नियमानुसार अप्रेंटिसशिप के लिए स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा.

Prashant Dagar

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रशांत डागर है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने हरियाणा की चौपाल टीवी में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. हर सच से आपको रूबरू करवाना मेरा पहला कर्तव्य है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button