Indian Railway

भारत में 200 Vande Bharat ट्रेनें बना कर देगा टाटा स्टील, सुनकर गर्व से चौड़ा हुआ सीना

Vande Bharat Trains:- टाटा स्टील द्वारा भारतीय रेलवे के साथ हस्ताक्षरित एक नए समझौते के अनुसार 200 बंदे भारत ट्रेनों का निर्माण करने की संभावना है. हस्ताक्षरित अनुबंध के अनुसार टाटा स्टील 1 वर्ष में देश की सबसे तेज और सुविधा संपन्न वंदे भारत एक्सप्रेस की 22 ट्रेनो का निर्माण करेगी.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

टाटा स्टील करेगी निर्माण

वंदे भारत एक्सप्रेस में फर्स्ट एसी से लेकर 3 ईयर कोर्स तक की सीटों का निर्माण टाटा स्टील करेगी. ट्रेन के लिंग के होफमैन बूश कोच बनाने का ठेका भी कंपनी को दे दिया गया है. जिसके तहत पैनल विंडो और रेलवे के स्ट्रक्चर को तैयार किया जा रहा है.

करीब 145 करोड रुपए का टेंडर

इस योजना के तहत फिलहाल भारतीय रेलवे ने ट्रेन के पुर्जे बनाने के लिए बहुराष्ट्रीय सील कंपनी को करीब 143 करोड रुपए का टेंडर दिया है. जिसे 12 महीने में पूरा किया जाना है टाटा स्टील के कंपोजिट डिवीजन ने vande Bharat express के sitting system के लिए एक बड़ा आर्डर प्राप्त करने के बाद किस दिशा की ओर काम करना शुरू कर दिया है जिसमें प्रत्येक 16 कोच वाले 22 ट्रेन सेट शामिल है.

Tata Steel के Vice President (Technology And A New Material Business) देवाशीष भट्टाचार्य ने कहा इस ट्रेन की सीटों को विशेष रूप से डिजाइन किया गया है जो 180 डिग्री तक घूम सकती है और इसमें विमान जैसी यात्री सुविधाएं हैं जो भारत में पहली बार लोगों को मिलती हैं.

Monika Singh

हेलो दोस्तों मेरा नाम मोनिका है. मैं दिल्ली, द्वारका की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा पर बतौर लेखक अपनी सेवाएं दे रही हूँ. मुझे आप तक सच पहुंचना सबसे अच्छा लगता है. मैं पूरी मेहनत और ईमानदारी से आप तक पूरी सच्चाई पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button