Indian Railway

Railway Update: अब रेलवे स्टेशन पर मिलेगा ‘मारक मजा’, प्लेटफार्म पर ही खेलने की मिलेंगी ये सुविधायें

नई दिल्ली :- अब नई दिल्ली के आसपास रहने वाले लोगों को भी मिलेगा मौज मस्ती का माहौल. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (Railway Update) पर छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए खोला गया Gaming Zone. इससे पहले राजधानी में Gaming Zone आनंद विहार रेलवे टर्मिनल पर खोला गया था. उसके बाद अब दूसरे नंबर पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर खोला गया है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए रखे गए हैं गेम

मिली जानकारी से पता चला है कि इसके बाद तीसरा Gaming Zone निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर खोला जाएगा जिसके लिए जगह भी मुकम्मल कर दी गई है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग लोगों तक के लिए Gaming Zone में सभी तरह के गेम रखे गए हैं. यह Zone अजमेरी गेट की तरफ पहली मंजिल पर बने हॉल में खोला गया है.

टिकट रेट रहेगा मॉल की तुलना में 25% कम

इसमें 3 साल की उम्र के बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की उम्र के लोगों की पसंद के लगभग सभी गेम रखे गए हैं. इस Gaming Zone में टिकट रेट किसी भी मॉल की तुलना में 25% कम रहेगा. यह Gaming Zone राजधानी दिल्ली में दूसरे नंबर पर है. रेलवे स्टेशन पर बने होने के बावजूद Gaming Zone में जाने के लिए आपको प्लेटफार्म टिकट लेने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि इस बात को ध्यान में रखते हुए इस Zone को टिकटिंग एरिया में ही बनाया गया है.

गेमिंग जोन में होंगे कौन कौन से गेम

यह Gaming Zone कभी बंद नहीं होगा बल्कि 365 दिन और 24 घंटे हमेशा खुला रहेगा. इसमें लूत्फ उठाने के लिए कोई Entry Fees नहीं है. हर उम्र के लोग यहां मौज मस्ती और अपनी पसंद के गेम खेल सकते हैं. 80 साल तक के बुजुर्ग भी अपनी पसंद के गेम Enjoy कर सकते हैं. इस Gaming Zone में कई तरह के गेम रखे गए हैं जिनमें किड्स राइड, ट्रेन राइड, बास्केट बॉल, कार रेस, बाइक रेस, वीआर गेम, मेगा वायर हाकी, 9D सिनेमा, हॉरर हाउस, टॉय कैचर और मिरर मेज भी है.

क्या होगा गेमिंग जोन का टिकट रेट

छोटे बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यहां First Aid की सुविधा भी उपलब्ध है. किड्स राइड “डक स्टाइल” के 4 मिनट के ₹50 और अधिकतम ₹100 निर्धारित किए हैं. इसमें कुल 16 तरह के गेम रखे गए हैं जिनमें बंपर कार का अधिकतम रेट ₹150 और मेगा वायर के ₹50 रखे गए हैं. इसमें Time की कोई Limitation नहीं है. इन सबके अलावा होरर हाउस, टॉय कैचर और मिरर मेज के लिए अधिकतम टिकट की कीमत ₹100 की रखी गई है. इसमें भी Time की कोई Limitation नहीं है.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button