Indian Railway: भारतीय रेलवे टिकट से नहीं बल्कि इस चीज से करता है करोड़ों की कमाई, जानकर नहीं होगा यकीन
नई दिल्ली :- आप सबको पता ही होगा कि भारतीय रेलवे एक दिन में करोड़ों की कमाई करती है. लेकिन क्या आपको पता है कि Indian Railway टिकट से ज्यादा पैसा नहीं कमाती हैं. Railway की टिकट से Indian Railway विभाग को बहुत ही कम मुनाफा होता है. आज हम आपको बताएंगे कि रेलवे विभाग लाखों की कमाई कैसे करता है.
Indian Railway विभाग करता है महीने में करोड़ों की कमाई
Indian Railway की Ticket के दाम बहुत ही किफायती होते हैं. इसीलिए Indian Railway विभाग को टिकट से बहुत कम आमदनी होती है. रेलवे की सबसे ज्यादा कमाई माल की ढुलाई से होती है. पहली तिमाही में ही Indian Railway विभाग माल ढुलाई से हजारों करोड रुपए कमा लेते हैं. अगर हम इस साल की पहली 6 में की बात करें तो रेलवे विभाग ने 75.82 करोड़ टन माल की ढुलाई की है. जबकि पिछले साल 73.66 करोड़ टन की ढुलाई की गई थी.
टिकट से नहीं बल्कि माल ढुलाई से होती है कमाई
इन 6 महीने के दौरान रेलवे विभाग ने 81697 करोड रुपए की कमाई की है. वहीं पिछले साल 78991 रुपए की कमाई की गई थी. अगर हम September तक का आंकड़ा देखें तो 12.35 करोड़ टन माल की ढुलाई हुई थी. ज्यादा माल ढुलाई होने के कारण रेलवे के राजस्व में भी इजाफा हुआ है. रेलवे ने कहा है कि ग्राहक केंद्रीय दृष्टिकोण और त्वरित नीति निर्माण से समर्थित कारोबार विकास इकाइयों के काम ने उसे इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को हासिल करने में मदद की है.