Indian Railway: ट्रेन लेट होने पर न ले टेंशन, तुरंत करे ये काम सीधे बैंक में वापिस आएगा टिकट का पूरा पैसा
नई दिल्ली, Indian Railway :- अक्सर ट्रेनें लेट या रद्द होती रहती हैं. ज़्यादातर ट्रेनें ठण्ड या अधिक बरसात के कारण लेट हो जाती है. परंतु क्या आप जानते हैं कि ट्रेन लेट होने पर आपको Ticket का पूरा पैसा वापस मिल सकता है. आज हम आपको इस पोस्ट में रेलवे के इसी नियम के संबंध में कुछ ज़रूरी बातें बताने वाले हैं.
जानें क्या है रेलवे का ज़रूरी नियम
Indian Railway के नियमों के मुताबिक, यदि ट्रेन किसी भी कारण से रद्द हो जाती है या 3 घंटे या उससे ज्यादा लेट हो जाती है तो यात्री को पूरा Refund मिल सकता है. भारतीय रेलवे द्वारा ट्रेनों के रद्द होने या अत्यधिक देरी के कारण टिकट रद्द करने पर यात्रियों को पूरा Refund दिया जाता है. वैसे तो ज्यादातर यात्रियों को इसकी जानकारी नहीं है. अगर आपने काउंटर से टिकट लिया है तो उसे रद्द कराने के लिए आपको Reservation Counter पर जाना होगा. और वहीँ अगर आपने अपना टिकट Online लिया है तो आप IRCTC की Website के माध्यम से टिकट रद्द कर सकते हैं.
ट्रेन के कैंसिल होने पर दाखिल करें ऑनलाइन TDR
अगर चार्ट तैयार होने के बाद भी आपकी ट्रेन लेट हो रही है, तो आपको टिकट Cancel करने के लिए TDR दाखिल करना होगा. यदि आपके द्वारा टिकट काउंटर से टिकट लिया गया है तो आपको यात्रा शुरू करने वाले स्टेशन यानी अपने Boarding Station पर अपना टिकट सरेंडर करना पड़ेगा जिसके बाद आपको Refund प्राप्त हो जाएगा. आप Online TDR दाखिल करके ई-टिकट पर Refund प्राप्त कर सकते हैं. आपको बता दें कि Refund पाने के लिए आपको कम से कम 3 महीने यानी 90 दिन तक का इंतज़ार करना पड़ेगा.
कैसे पाएं ऑटोमेटिकली फुल रिफंड वापिस
वहीँ यदि भारतीय रेलवे ने कोई ट्रेन Cancel कर दी है तो यात्रियों को स्वचालित प्रक्रिया के माध्यम से पूरा Refund प्राप्त होता है. यदि आपने टिकट Online खरीदी है तो आपके ई-टिकट की राशि 3 से 7 दिनों के भीतर बैंक खाते में जमा कर दी जाती है. PRS काउंटर से ली गई टिकट के लिए यात्रियों को संबंधित पीआरएस काउंटर पर जाकर Refund प्राप्त करना होगा. यह Refund वापस पाने के लिए यात्रियों को ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान के 3 दिनों के अंदर टिकट सरेंडर करना होगा.