Indian Railway

Indian Railway: Vaishno Devi के दर्शन करने वाले भक्तों को भारतीय रेलवे का बड़ा तोहफा, अब फ्री में मिलेगा लंच और ब्रेकफास्ट

नई दिल्ली, Indian Railway :- अब आपको विशिष्ट सुविधा दे रही है अगर आप भी वैष्णो देवी जाना चाहते हैं. अब आप माता के दर्शन के लिए कम खर्च पर जा सकते हैं. IRCTC ने Indian Railway यात्रियों के लिए एक विशिष्ट पैकेज बनाया है, जिसमें आप करीब 8500 रुपये में माता वैष्णो देवी की यात्रा कर सकते हैं. Indian Railway ने भी ट्वीट करके जानकारी दी है. हम आपको बताते हैं कि इस पैकेज में आपको क्या घूमने का अवसर मिलेगा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

ब्रेकफास्ट और डिनर होगा फ्री 

Mata Vaishnodevi Devi Ex Varanasi पैकेज का नाम है. इससे यात्रियों को थर्ड एसी में चलने का अवसर मिलेगा. रेलवे के इस पैकेज में आपको दो ब्रेकफास्ट और दो डिनर भी फ्री में मिलेंगे. यह सिर्फ पैकेज में शामिल है.

रहने में का भी होगा इंतजाम

यात्रियों को रहने के लिए Jai Maa Inn और इसी तरह के होटल मिलेंगे. इस पैकेज में किराया 15320 रुपये प्रति व्यक्ति होगा, जबकि डबल ऑक्युपेसी 9810 रुपये और ट्रिपल ऑक्युपेसी 8650 रुपये होंगे.

ये होगा बच्चों का किराया 

इसके अलावा, 5 से 11 साल तक के बच्चों का किराया 7650 रुपये प्रति चाइल्ड होगा, वहीं 5 से 11 साल तक के बच्चों का किराया विदआउट बैड 7400 रुपये होगा. आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी मिल सकती है.

Prashant Dagar

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रशांत डागर है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने हरियाणा की चौपाल टीवी में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. हर सच से आपको रूबरू करवाना मेरा पहला कर्तव्य है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button