Indian History

Richest Women in World: जाने कौन थी मुगल साम्राज्‍य की सबसे अमीर शहजादी, दुनिया में नहीं था इनसे ज्यादा आमिर

Richest Women in History: मुगलों ने भारत पर बहुत बड़ा प्रभाव डाला है, जिसमें कई महान राजा हुए और शासन की बागडोर संभाली. मुगल काल में उनके पास अरबो की संपत्ति, सोने-चांदी, हीरे-मोती का खजाना था. वहीं, मुगल सल् तनत के दौरान महिलाओं को सलाह देने और व्यापार करने की भी अनुमति थी. महिलाओं के पास भी बहुत सारा धन था.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

ये थी मुगल सामाज्‍य की सबसे अमीर शहजादी 

शाहजहां की बेटी जहांआरा, मुगल समाज की सबसे अमीर शहजादी और उस समय दुनिया की सबसे अमीर शहजादी थीं. उनके पास बहुत सारे राज् य और शहर और बहुत सारे सोने-चांदी, हीरे और खजाने की संपत्ति थी, शायद इसलिए नहीं कि उनके पिता शाहजहां भारत के सबसे अमीर व्यक्ति थे. डॉटर ऑफ द सन की लेखिका एरा मखोती ने कहा कि इतिहास में अलग-अलग तरीके से जहांआरा की संपत्ति का जिक्र किया गया है.

जहांआरा को मिला संपत्ति का आधा हिस्सा 

पिता की मौत के बाद मालकिन शाहजहां ने अपनी संपत्ति का आधा हिस्सा जहांआरा को दिया. सभी बेटों को आधार हिस्सा बाँट दिया गया. जहांआरा में कई रियासतें थीं और जागीरें थीं. पिता की मौत के बाद इन् हे पादशाह बेगम बना गया. जैसा कि बीबीसी ने बताया, जहांआरा को ये पुरस्कार दिए गए उस दिन उन्हें एक लाख अशर्फियां दी गईं. साथ ही उन्हें हर साल चार लाख रुपये की ग्रांट दी जाती थी. जहांआरा की रियासत का दायरा और रकम दोनों बढ़ा. उनकी रियासत में बाछोल, सफापुर, अछल, फरजहरा, दोहारा और पानीपत का परगना शामिल था. उन्हें कई बाग भी दिए गए. उन्हें सूरत शहर का भी अधिकार दिया गया था. यहाँ से अंग्रेजों के साथ व्यापार हुआ

Prashant Dagar

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रशांत डागर है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने हरियाणा की चौपाल टीवी में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. हर सच से आपको रूबरू करवाना मेरा पहला कर्तव्य है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button