Sonipat News

राई के सरकारी अधिकारी ने अनोखी तरह मनाई रिटायरमेंट की खुशी, हेलिकाप्टर से पहुंचे घर

सोनीपत :- समाज में सभी लोगों का खुशियाँ मनाने का अपना- अपना ढंग होता है. आमतौर पर लोग बैंड- बाजा, या DJ के साथ नाच- गाकर अपनी खुशियों को जाहिर करते है. वही वायुसेना में कार्यरत कनिष्ठ वारंट अधिकारी ने Retirement के दौरान अपनी खुशियों को जाहिर करने के लिए हेलीकाप्टर में बैठकर अपने घर पहुंचा. शनिवार को खेवड़ा निवासी अजीत सिंह कोच Retirement के दौरान दिल्ली पालम से Private हेलीकाप्टर में बैठकर अपने गांव के खेल स्टेडियम में पहुंचा. गांव के लोग बङी चाव से हेलीकाप्टर को देखने के लिए पहुंच रहे थे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

परिजनों के साथ हेलीकाप्टर से पहुंचा गांव 

बता दे कि शनिवार को अजीत सिंह रिटायर हुए थे, उस दौरान वें अपनी Wife, बहन, भांजे व दोस्तों के साथ प्राइवेट हेलीकॉप्टर में बैठकर अपने घर पहुंचे. अजीत सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी, बहन, भांजे और दोस्तों के साथ हेलीकॉप्टर में हवाई यात्रा करना चाहते थे. चुंकि आज उनका यह सपना पूरा हो गया है, तो उन्हें इस बात की बहुत ख़ुशी है. अजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने यह हेलीकाप्टर Delhi के पालम से बुक करवाया था.

33 वर्षों से दे रहा सेवा

अजीत सिंह ने अपने परिजनों के साथ हेलीकाप्टर से यात्रा के दौरान हुए अनुभव के बारे में बताते हुए कहा कि अपने घरवालों के साथ हवाई यात्रा करना बेहद सुकून देता है. अजीत सिंह भारतीय वायुसेना में पिछले 33 वर्षों से सेवा दे रहे थे. 33 वर्ष बीत जाने के बाद जब वें Retirements लेकर घर गए तो सेवानिवृत समारोह में राई विधायक एवं प्रदेश महामंत्री मोहन लाल बाड़ौली बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे. ऐसा पहली बार हुआ है कि जब कोई व्यक्ति रिटायरमेंट के बाद हलीकाप्टर  से घर पहुंचा हो.

खुशी और भावुकता का समय दोनों

राई विधायक मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि Retirement का समय जहां एक तरफ खुशियों का होता है वही भावुकता का भी होता है. खुशी की बात यह है कि 33 वर्षों तक पूरी ईमानदारी के साथ व स्वस्थ रहकर विभाग को सेवाएं दी, जबकि भावुकता का समय इसलिए है क्योंकि इतने समय सेवाएं देकर वापस अपने घर आता है. इस अवसर पर राई के विधायक एवं प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बड़ौली ने बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की और अजीत सिंह को सम्मानित किया.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button