Nuh News

Nuh Violence: नूंह उपद्रव से दिल्ली के व्यापारियों में खौफ, हरियाणा के कई जिलों में स्कूल कॉलेज में स्कूल बंद

नूंह :-  दिल्ली के कुछ बाजारों ने नूंह हिंसा की खबर सुनकर हड़कंप मचाया है. नूंह क्षेत्र से महत्वपूर्ण राजमार्ग निकलते हैं, इसलिए इसे लेकर बहस होती रही. Nuh से गुजरने वाले कई कई राजमार्ग आगरा, महाराष्ट्र और राजस्थान सहित दक्षिणी राज्यों को जोड़ते है. नूंह में हुई हिंसा में ही कई ट्रकों को निशाना बनाया गया और उसे आग लगाई गई. Delhi के ट्रांसपोर्ट संगठनों ने इस घटना में कई ट्रक चालकों और सहायकों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिलने पर व्यावसायिक वाहनों को नूंह से पहले रूकने की सलाह दी है. वहीं, उपद्रवग्रस्त क्षेत्र में Internet सेवा बंद कर देने और फोन सुविधा प्रभावित होने से ट्रांसपोर्टर अपने वाहनों की जानकारी लेने में परेशान दिखे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

सबसे अधिक निशाना ट्रको पर

ऑल इंडिया Motor एवं गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र कपूर ने बताया कि हिंसा की स्थिति में ट्रक सबसे अधिक निशाना बनते हैं. इस हिंसा में भी कई ट्रकों को निशाना बनाया गया है. हालाँकि, ये खबरें अभी वेरीफाई नहीं हैं. हालाँकि, उन्होंने स्थानीय प्रशासन से ट्रकों और चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है. वहीं, उन लोगों को हिंसा का शिकार न करने की अपील की है.

सड़के बंद होने से व्यापार प्रभावित होगा

उनका कहना था कि जो ट्रकें वहाँ हैं, वहीं रूक जाएं और हिंसाग्रस्त क्षेत्र में नहीं जाएं. यह दिल्ली की सीमा पर लगभग एक वर्ष तक चले किसानों के आंदोलन के बाद दूसरी बार है जब राष्ट्रीय राजधानी का कारोबार प्रभावित होगा. कुछ दिन पहले बाढ़ ने दिल्ली समेत कुछ राज्यों पर भी कुछ असर डाला था. दिल्ली हिंदुस्तानी मर्केंटाइल एसोसिएशन Chandi Chok के महामंत्री श्रीभगवान बंसल ने कहा कि कई राज्यों से कारोबार प्रभावित होगा अगर नूंह का रास्ता बाधित रहता है. यहां से उत्पादों को लाने-लेने की कठिनाई के कारण बाहर के ग्राहक भी नहीं आ सकेंगे.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button