Haryana Roadways News: हरियाणा रोडवेज में अब खुले पैसो का होगा झंझट ख़तम, सरकार लेने जा रही है बड़ा फैसला
चंडीगढ़ :- Haryana Roadways News, हर रोज हजारों लोग Haryana Roadways से सफर करते हैं. हरियाणा रोडवेज में सफर करने पर लोगों को Ticket लेनी पड़ती है और खुले पैसों की सबसे ज्यादा दिक्कत झेलनी पड़ती है. काफी बार ऐसा होता है कि यात्री टिकट ले लेता है लेकिन कंडक्टर के पास खुले पैसे नहीं होते हैं और वह यात्री को पैसे वापस नहीं दे पता है. लेकिन इसी Problem को दूर करने के लिए सरकार ने अब एक नया फैसला लिया है. सरकार अब बस में पांच के पूर्णांक में किराया करने जा रही है. जल्द ही यह फैसला कैबिनेट Meeting में लिया जाएगा. इस फैसले के बाद किसी Route पर किराया कम किया जाएगा तो कहीं पर किराए को बढ़ाया जाएगा.
हरियाणा रोडवेज के यात्रियों की खुले पैसे की समस्या होगी दूर
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में होने वाले कैबिनेट मीटिंग में केवल इसी एजेंडे पर नहीं बल्कि 27 और एजेंडे पर बातचीत की जाएगी. कैबिनेट में नगर निकाय क्षेत्र में बूथ, दुकान आदि पर बन चुके फर्स्ट फ्लोर को नियमित करने को लेकर भी चर्चा की जाएगी. इसके अलावा पराली एक्ट 2 प्रबंधन पॉलिसी को लेकर भी चर्चा की जाएगी. किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए सरकार काफी अहम फैसले लगी. इसके अलावा भी काफी सारे मुद्दे हैं जिन पर चर्चा होगी.