Gurugram News

Gurugram News: गुरुग्राम को बड़ा तोहफा जल्द, जून में PM मोदी करेंगे नए एक्सप्रेस-वे का शुभारंभ

गुरुग्राम :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही द्वारका एक्सप्रेसवे के गुरुग्राम भाग का शुभारंभ करते हुए दिखाई देंगे. बता दे कि इसी को ध्यान में रखकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की तरफ से तैयारियां भी शुरू कर दी गई है. शुभारंभ से पहले केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की तरफ से एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण कार्य किया जाएगा. 15 May तक द्वारका एक्सप्रेसवे के Gurugram भाग के साथ ही खेडकीदौला टोल प्लाजा के नजदीकी फुल क्लोवरलीफ फ्लाईओवर का निर्माण हर हालात में पूरा करने का Target रखा गया है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

9000 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है एक्सप्रेसवे 

इसके लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है. गुरुग्राम में खेडकीदौला टोल प्लाजा के नजदीक से लेकर दिल्ली के महिपालपुर में शिव मूर्ति तक द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य किया जा रहा है. बता दें कि इस एक्सप्रेस वे को तकरीबन 9000 करोड रुपए की लागत खर्च करके बनाया जा रहा है इस एक्सप्रेस-वे का 18.9 किलोमीटर भाग Gurugram में और 10.1 किलोमीटर भाग Delhi के इलाके में है. इसमें से 23 किलोमीटर भाग एलिवेटेड और लगभग 4 किलोमीटर में टनल बनाई जा रही है.

लगभग पूरा हो चुका है गुरुग्राम भाग का कार्य 

इसके साथ ही द्वारका एक्सप्रेसवे से पालम एयरपोर्ट तक के लिए भी 3.6 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाई जा रही है. महिपालपुर में दिल्ली- गुरुग्राम एक्सप्रेसवे से द्वारका एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए फ्लाईओवर के साथ ही अंडरपास का निर्माण कार्य भी चल रहा है. बता दे कि गुरुग्राम भाग का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. इस भाग में लाइट लगाने से लेकर रंग रोगन तक का कार्य किया जा रहा है. हर हाल में 15 मई तक यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा. द्वारका एक्सप्रेसवे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक है.

जून महीने में किया जा सकता है शुभारंभ 

पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तरफ से इस एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण कार्य किया जाएगा, उसके बाद ही PM नरेंद्र मोदी इस का शुभारंभ करते हुए नजर आएंगे. खबरें सामने आ रही है कि जून महीने के दूसरे सप्ताह के आसपास प्रधानमंत्री इस एक्सप्रेस-वे का शुभारंभ करेंगे, परंतु अभी तक इसके बारे में आधिकारिक रूप से कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है. गुरुग्राम जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि इस सप्ताह द्वारका एक्सप्रेसवे का निरीक्षण कर निर्माण कार्य का जायजा लिया जाएगा. साथ में एनएचएआई के अधिकारी भी होंगे. पूरे गुरुग्राम भाग का निरीक्षण कार्य जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव खुद करेंगे.

Monika Singh

हेलो दोस्तों मेरा नाम मोनिका है. मैं दिल्ली, द्वारका की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा पर बतौर लेखक अपनी सेवाएं दे रही हूँ. मुझे आप तक सच पहुंचना सबसे अच्छा लगता है. मैं पूरी मेहनत और ईमानदारी से आप तक पूरी सच्चाई पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button