Bhiwani News

Haryana News Today: हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भिवानी में लिया खराब फसल का जायजा, बोले- घबराने की…………

भिवानी :- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा भिवानी में दूसरे दिन का दौरा भी पूरा कर लिया गया है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अनेक कार्यों पर चर्चा की, समस्याओं का जायजा लिया, संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए तथा किसानों के साथ बातचीत की. इस दौरान उनके द्वारा किए गए कुछ कार्यों की सूची इस प्रकार है-

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

तिगड़ाना के BSF जवान को दी श्रद्धांजलि

बता दे कि, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को गांव तिगड़ाना में BSF के जवान मुकेश के अंतिम संस्कार में शामिल होकर दिवंगत को श्रद्धांजलि अर्पण की. उन्होंने दिवंगत के परिवार को ढांढस बंधाया और उनके प्रति सहानुभूति जताई. CM Manohar Lal द्वारा मुकेश के दोनों बच्चों की पढ़ाई का खर्च भी सरकार द्वारा सुनिश्चित किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए. साथ ही फौजी के पिता पूर्व सैनिक और परिजनों की हिम्मत बढ़ाई.

किसानों को नहीं है घबराने की आवश्यकता: मुख्यमंत्री

जानकारी के मुताबिक, जवान को श्रद्धांजलि देने के पश्चात मुख्यमंत्री ने अपने काफिले को रुकवाया और खेतों में जा पहुंचे. वहां पर जाकर किसानों से उनकी समस्याओं का जायजा लिया और बारिश व तेज हवाओं से बिछ चुकी किसानों की गेहूं की फसल को देखा. मुख्यमंत्री ने किसानों को दिलासा देते हुए कहा कि उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है. इस सारे नुकसान की भरपाई सरकार द्वारा की जाएगी. मुख्यमंत्री के साथ कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल भी वहां पहुंचे थे.

तिगड़ाना पहुंचकर किये बाबा परमहंस लटाधारी के दर्शन

बता दें कि सोमवार को मुख्यमंत्री ने गांव तिगड़ाना के बाबा परमहंस लटाधारी मंदिर में माथा टेक कर अपने दिन की शुरुआत करते हुए दूसरे दिन के जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने गांव धनाना का दौरा किया, जहां उन्होंने विश्व मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक जीतने वाली नीतू घनघस के घर पहुंच कर उन्हें आशीर्वाद और बधाई दी.

विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप विजेता के घर पहुंचे मुख्यमंत्री

बता दे कि, भिवानी दौरे के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल World Boxing Championship विजेता नीतू घनघस के घर गए. वहां पहुंच कर मुख्यमंत्री ने नीतू को जीत के लिए बधाइयां दीं और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. बता दे कि, खिलाड़ी नीतू ने घर के एक फोटो के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से घर की गली बनाने की प्रार्थना की थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दिए गए निर्देश पर नीतू घनघस के घर की गली का निर्माण किया गया. जिस पर परिजनों ने सीएम को धन्यवाद पेश किया.

Prashant Dagar

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रशांत डागर है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने हरियाणा की चौपाल टीवी में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. हर सच से आपको रूबरू करवाना मेरा पहला कर्तव्य है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button