Gadget

Portable Solar Power Generator: पंखा से लेकर लैपटॉप सब चलाएगा ये छोटू सोलर जनरेटर, न आये बिजली फिर भी नहीं रुकेगा कोई काम

नई दिल्ली, Portable Solar Power Generator :- गर्मी के मौसम में बिजली का बार-बार कट जाना आपको बहुत परेशान कर सकता है. बिजली कटने की समस्या देश भर में जारी है. इस समस्या से कई बार आपके महत्वपूर्ण काम भी रुक जाते हैं क्योंकि कुछ डिवाइसेज को बिजली नहीं मिलती है. यही कारण है कि आज हम आपके लिए एक अद्भुत उत्पाद लेकर आए हैं जो इस समस्या को पूरी तरह से दूर कर सकता है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

चला सकते है हैवी प्रोडक्ट 

हम बात कर रहे उत्पाद का नाम SARRVAD Portable Solar Power Generator S-150 है और यह एक शक्तिशाली जेनरेटर है. ये बैटरी के आकार का है, इसे कहीं भी आसानी से रख सकते हैं. इसका उपयोग टीवी और लैपटॉप जैसे छोटे उपकरणों में किया जा सकता है. ये डिवाइस बहुत हल्का है और बहुत शक्तिशाली है.

ये है खासियत 

42000mAh (155Wh) की क्षमता है. इससे आप लगभग आठ बार iPhone 8 चार्ज कर सकते हैं. इसका वजन 1.89 किलोग्राम है, जो बहुत कम है.सोलर पैनल (14V-22V / 3A मैक्स) से इसे चार्ज कर सकते हैं. यदि आप इस सोलर पावर जेनरेटर की कीमत की बात करें तो आप आसानी से 19,000 रुपये में इसे खरीद सकते हैं.

म्यूजिक सिस्टम चलाने में माहिर

ये इतना छोटा है कि आप इसे अपने बैग में रखकर कहीं भी ले जा सकते हैं. यह आपके लैपटॉप, पावरबैंक, स्मार्टफोन, रेडियो और अन्य छोटे उपकरणों को चार्ज कर सकता है या उन्हें चलाता है. ये एक इमरजेंसी में बहुत उपयोगी हो सकता है और आपकी जेब पर भी बोझ नहीं डालता है. ये जेनरेटर बाहर भी काम करता है, और आप इसका इस्तेमाल पार्टी में म्यूजिक सिस्टम चलाने में भी कर सकते हैं.

Monika Singh

हेलो दोस्तों मेरा नाम मोनिका है. मैं दिल्ली, द्वारका की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा पर बतौर लेखक अपनी सेवाएं दे रही हूँ. मुझे आप तक सच पहुंचना सबसे अच्छा लगता है. मैं पूरी मेहनत और ईमानदारी से आप तक पूरी सच्चाई पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button