Gadget

Insta Blue Tick: अब Instagram पर अब हर कोई ले सकता है ब्लू टिक, यहाँ से जानें पूरा प्रोसेस

टेक डेस्क :- हाल ही में Instagram की पैरंट कंपनी मेटा ने Meta Verified Program पेश किया है जिसका रोलआउट अब भारत में भी शुरू हो गया है. इसके जरिए यूजर्स को अपना अकाउंट Verify करवाने के लिए हर महीने कुछ पैसे देने होंगे. ध्यान रहे कि इस प्रोग्राम का लाभ उठाने के लिए यूजर की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

आसान Steps को फॉलो कर के पाएं Insta Blue Tick

जो यूजर्स इस Meta Verified Program का Subscription लेंगे उनको Verification का लाभ तो मिलेगा ही साथ में Extra Account Protection तथा बेहतर सपोर्ट भी मिलेगी. यदि आपको भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Verify करना है तो आज हम आपको इस पोस्ट में कुछ आसान Steps बताएंगे जिनकी मदद से आप इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.

सबसे पहले करें इंस्टाग्राम ऐप को अपडेट

यदि आपको भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्लू टिक देखना है तो सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम के Latest Version को Install करना होगा. इसके Updated Version को Install करने के बाद इसको Open करें. Open करने के बाद आपको दाएं तरफ नीचे अपनी प्रोफाइल फोटो पर टैप करना है और अपनी प्रोफाइल पर जाना है.

मेटा वेरिफ़िएड प्रोग्राम

उसके बाद आपको सबसे ऊपर तीन लाइंस दिखेंगी जिन पर टैप करके Settings Menu को Open करना है. फिर आपको वहां पर Join Meta Verified का विकल्प दिखेगा जिसको टैप करके आपके पास नए प्रोग्राम की सारी जानकारी आ जाएगी और साथ में Subscribe का भी Option दिखेगा.

क्या है इस प्रोग्राम की कीमत

इसके बाद आपको Subscribe पर टैप करना है और आपके सामने Payment करने के सारे विकल्प आ जाएंगे. फिलहाल भारत में Instagram App पर Meta Verified Program पर Subscription लेने के लिए हर महीने ₹699 चुकाने होंगे. Payment करने के बाद आपको अपनी Government ID के जरिए अपनी पहचान Verify करानी होगी. इसके बाद आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्लू टिक शो हो जाएगा.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button