Fake Currency Detector App: इस ऐप की मदद से चुटकियों में करें नकली नोट की पहचान, जिंदगी में कभी नहीं लगेगा चूना
टेक डेस्क :- कोई भी चीज पैसे से ही खरीदी जा सकती है. हालांकि आमतौर पर लोग किसी वस्तु को खरीदने के लिए नोट या Currency का उपयोग करते हैं. वहीं दूसरी तरफ आजकल Digital Currency भी काफी इस्तेमाल में है. ऐसे बहुत से Digital Payment App है जैसे Phone Pe, Paytm और Google Pay जिनकी मदद से UPI के माध्यम से पेमेंट हो जाती है. फिर भी नोटों का इस्तेमाल बंद नहीं हुआ है. आज भी अधिकतर लोग नोटों का उपयोग करते हैं. मार्केट में आजकल नकली नोटों का चलन तेजी से फैल रहा है. यदि आपको नकली नोट की पहचान करनी है तो आपको अपने स्मार्टफोन में एक App डाउनलोड करना होगा.
नकली नोट की पहचान के लिए करें यह ऐप डाउनलोड
नकली नोट की पहचान करने के लिए अपने स्मार्टफोन में Chkfake ऐप Download कर लें. यह ऐप आपको एंड्रॉइड और iOS पर Free में मिल जाएगा. इस ऐप की मदद से आप भारतीय करेंसी के साथ-साथ विदेशी Currency की भी जांच कर पाएंगे. इसके लिए आपको सबसे पहले डिनॉमिनेशन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपसे कुछ प्रश्न पूछे जाएंगे. भिन्न-भिन्न देश और करेंसी पर Click करने के बाद आप जान पाएंगे कि उसे नोट पर क्या होना आवश्यक है.
भारतीय करेंसी की जांच करते वक्त रखें इन चीज़ों का ध्यान
यदि आप भारतीय Currency चेक कर रहे हैं तो फॉर्मेटिंग स्याही, गांधी जी की फोटो, सुरक्षा धागा, माइक्रो लैट्रिंग और टाइपोग्राफी पर ध्यान दें. यदि इसमें आपको कोई बदलाव दिखता है तो इसका मतलब नोट नकली होने के Chances है. इसके अलावा आप नोट पर लिखे नंबरों और उसके आकार पर भी ध्यान दे सकते हैं. अगर चांदी की रेखा खुरदरी या उभरी हुई है तो आप नोट लेने से मना कर सकते हैं. इसके अलावा नकली और असली नोट के कागज में भी बदलाव होता है.