Gadget

Latest Laptop: ASUS ने लैपटॉप मार्केट मे मचाई खलबली, लॉन्च किया दुनिया का सबसे पतला Laptop

टेक डेस्क :- यदि आप भी एक Lightweight Laptop खरीदना चाहते हैं तो यह खबर सिर्फ आपके लिए है. Asus द्वारा भारत में अपना नया Zenbook S 13 OLED लैपटॉप लॉन्च कर दिया गया है. इस लैपटॉप को दुनिया का सबसे पतला OLED लैपटॉप बनाया गया है. इसका वजन सिर्फ 1 किलो है. इसमें 2.8K रिजॉल्यूशन डिस्प्ले, Intel 13th Gen प्रोसेसर उपलब्ध कराए गए हैं. आज हम आपको इस खबर के माध्यम से Asus के लेटेस्ट लैपटॉप की सभी जानकारियां डिटेल में देंगे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

आसुस जेनबुक एस 13 ओएलईडी की कीमत 104990 रूपये

जानकारी के मुताबिक, आसुस जेनबुक एस 13 ओएलईडी की कीमत 104990 रुपये रखी गयी है. लैपटॉप में बेसाल्ट ग्रे और पोंडर ब्लू कलर ऑप्शन दिए गए है. इस लैपटॉप को फ्लिपकार्ट, अमेजन और आसुस ई-शॉप से ऑनलाइन खरीद सकते हैं. ऑफलाइन मार्केट में आसुस एक्सक्लूसिव स्टोर्स, आरओजी स्टोर्स व मल्टी-ब्रांड रिटेलर्स जैसे क्रोमा, विजय सेल्स, रिलायंस डिजिटल और अन्य ऑथराइज्ड डीलरों के माध्यम से इसे खरीदा जा सकता है. आप ये पोस्ट KhabriRaja.Com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

Asus Zenbook S 13 OLED के फीचर्स

जानकारी के मुताबिक, आसुस जेनबुक एस 13 ओएलईडी पतले और स्लीक डिजाइन में बनाया गया है. इसका वजन सिर्फ 1 किलो है. इसका इंटेल कोर i5-1335U और कोर i7-1335U प्रोसेसर के द्वारा संचालन किया जाता है जो इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स के साथ जोड़ा गया है. इसमें 6000 मेगाहर्ट्ज पर क्लॉक किए गए 16GB/32GB LPDDR5 रैम दी गयी है. इसमें 512GB/1TB PCIe Gen 4 SSD स्टोरेज ऑफर की गई है. लैपटॉप यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के माध्यम से 65W फास्ट चार्जिंग के लिए 63WH की बैटरी पैक करता है.

इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट जैसी अतिरिक्त विशेषताएं दी गई है और इसमें एर्गोसेंस टचपैड भी है. कनेक्टिविटी के लिए आपको आसुस लैपटॉप में 2x थंडरबोल्ट 4 पोर्ट, एचडीएमआई 2.1, यूएसबी 3.2 टाइप-सी और एक ऑडियो जैक है. लैपटॉप बॉक्स से बाहर विंडोज 11 ओएस पर बूट होता है. इसमें 13.1 इंच का Asus Lumina OLED डिस्प्ले दिया गया है. स्क्रीन में 100 प्रतिशत DCI-P3 रंग सरगम ​​और 2800×1800 पिक्सेल का रिजॉल्यूशन है. यह पैनटोन सर्टिफिकेशन के साथ आता है और इसकी ब्राइटनेस 550 निट्स तक दी गयी है. लैपटॉप में 180-डिग्री एर्गोलिफ्ट हिंज और एक MIL-STD 910H मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन है. इसके डायमेंशन 296 x 216 x 10.9mm के हैं.

Prashant Dagar

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रशांत डागर है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने हरियाणा की चौपाल टीवी में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. हर सच से आपको रूबरू करवाना मेरा पहला कर्तव्य है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button