इस बैंक खाते पर जीरो बैलेंस होने के बाद भी निकाल सकते है 10,000 रुपए, 51 करोड़ लोगों ने उठाया लाभ
नई दिल्ली :- आज के समय में हर एक व्यक्ति का बैंक खाता होना जरूरी है। लगभग सभी लोग अपने बैंक से ट्रांजैक्शंस जरूर करते हैं। काफी बार हम अपने पैसे को बैंक में जमा भी करवाते हैं, जिसे जरूरत पड़ने पर हम निकलवा सकते हैं। बैंक भी अपने ग्राहकों को समय-समय पर नई सुविधा उपलब्ध कराता है। केंद्र सरकार ने लोगों के लिए एक नई योजना चलाई है, जिसके तहत जिस भी व्यक्ति का बैंक में खाता नहीं है वह व्यक्ति जीरो बैलेंस पर Bank में अपना खाता खुलवा सकता है। इस योजना का नाम प्रधानमंत्री जन धन योजना है।
बैंक से जीरो बैलेंस पर ले सकते हैं 10000 तक का ओवरड्राफ्ट
केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खाता खुलवाने वाले व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाता है। साथ ही खाता खुलवाने पर व्यक्ति को रुपए कार्ड का लाभ भी मिल रहा है। इतना ही नहीं इस योजना के तहत व्यक्ति को 2 लाख तक का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस और 10000 तक की Over Draft Limit भी दी जा रही है।
कैसे खुलवा सकते हैं प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खाता
केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री जनधन योजना को चलाने का उद्देश्य हर जरूरतमंद को लाभ प्रदान करना है। इस योजना के तहत खाता खुलवाने वाले व्यक्ति को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, मुद्रा योजना जैसी कई स्कीम का लाभ दिया जाता है। अगर आपने भी अभी तक इस योजना के तहत बैंक में खाता नहीं खुलवाया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, आप भी नजदीकी किसी बैंक में जाकर इस योजना के तहत फार्म भरकर खाता खुलवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। खाता खुलवाने के लिए आपको अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, फोटो, मोबाइल नंबर जैसी डिटेल को दर्ज करना होगा और सभी जरूरी दस्तावेजों की Photo Copy को भी जमा करवाना होगा।