Finance

What After EMI: अगर आपने चुका दी लोन की आखिरी EMI, और नहीं किया ये काम तो फिर भरना पड़ेगा लोन

नॉलेज डेस्क, EMI Information :- यदि आप अपने लोन की Last EMI को चुका देते हैं तो आपके लिए यह काफी शाबाशी की बात है. लेकिन क्या आखरी EMI भरने के बाद भी आपको कुछ करना होता है. इसके बारे में आज हम विस्तार में चर्चा करेंगे. इसके बाद आपको Loan Closer Documents की जरूरत पड़ेगी. इसके साथ-साथ Credit Report को Update करना और भी कुछ चीजें करनी होती है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

आवश्यक लोन क्लोज़र डाक्यूमेंट्स

किसी भी तरह के लोन की आखिरी EMI को भरने के बाद आपको सबसे पहले अपने Loan Closer Documents को चेक कराना चाहिए. आपने लोन पूरा चुका दिया है इसकी पूर्ति इन्ही Documents से होती है इसलिए यह Documents बहुत जरूरी होते हैं. इसके बाद यह साबित हो जाता है कि आपके द्वारा गिरवी रखी गई किसी भी चीज पर लोन प्रदाता कोई दावा नहीं कर सकता. इन Documents के अंदर “कोई बकाया प्रमाण पत्र नहीं” (NOC) और “लोन बंद करने का पत्र” शामिल होता है. इन Documents के अंदर कुछ जरूरी जानकारियां होती है जैसे कि लगाया गया कोई भी शुल्क, बकाया लोन राशि और बंद होने की तिथि. ध्यान रखें कि यह Documents आपकी नजरों में रहे क्योंकि Future में आपको इनकी कभी भी जरूरत पड़ सकती है.

गिरवी रखी गई वस्तुओं को वापस लेना सुनिश्चित करें

अगर आपने लोन किसी चीज को गिरवी रख कर लिया है जैसे कि कोई Documents या संपत्ति तो आप लोन प्रदाता से इनको वापस लेना चाहेंगे क्योंकि आपने पूरा लोन वापस चुका दिया है. अपनी गिरवी रखी हुई वस्तुओं को वापस लेने के लिए आपको यह Documents पहले जमा करने होंगे और फिर अपनी वस्तुओं को जारी करने के लिए कहना होगा. उसके बाद लोन प्रदाता यह Check करता है कि जो सामान गिरवी रखा गया है वह ठीक हालत में है और उस पर कोई बकाया राशि ना हो. जब लोन प्रदाता यह सब सुनिश्चित कर लेता है तो वह गिरवी रखी गई वस्तुओं को जारी कर देगा. Release Documents को भी संभाल के रखे क्योंकि आगे आपको इनकी जरूरत पड़ सकती है.

क्रेडिट रिपोर्ट को अपडेट करना ना भूले

अपने लोन की आखिरी EMI को चुकाने के बाद अपने Credit Report को Update करना ना भूले. Credit Report का मतलब है आपके Credit इतिहास का Report. इसकी जरूरत तब होती है जब उधार दाता आपक Credit निर्धारित करते हैं. अगर आपके Credit Report में कुछ भी बकाया दिखता है तो यह Future में आपके Credit लेने की क्षमता को Influence कर सकता है. अगर आप को जानना है कि लोन को Closed के रूप में Mark किया गया है तो आप देश में किसी भी क्रेडिट ब्यूरो – ट्रांसयूनियन सिबिल, इक्विफैक्स, या एक्सपेरियन से अपने Credit Report की एक प्रति की Request कर सकते हैं. आपके लोन को Closed के रूप में नहीं दिखाया है तो आपको लोन प्रदाता से Contact करना पड़ेगा और उन्हें अपने Credit Report को Update करने के लिए अनुरोध करना होगा.

वित्त की समीक्षा करना जरूरी

जब आप अपने लोन की आखरी EMI को चूका रहे होते हैं तो यह आपके वित्त की छानबीन करनी और जरूरी समायोजन करने के लिए सुनहरा मौका होता है. अपने Budget को देखें और Check करें कि आपके Budget में कोई ऐसी चीज है जहां पर आप अपने खर्चों में कमी ला सकते हैं. जो पैसा आपके EMI को चुकाने में जा रहा था, ध्यान दें कि उसे आप किसी निवेश में या बचत के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. या तो फिर आप इसका इस्तेमाल बाकी उच्च ब्याज वाले लोगों जैसे व्यक्तिगत लोन या क्रेडिट कार्ड बैलेंस को चुकाने के लिए कर सकते हैं.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button