SBI Loan: SBI बैंक नाम मात्र ब्याज पर दे रहा लोन, सिर्फ इस डाक्यूमेंट्स से बन जाएगी बात
फाइनेंस डेस्क :- यदि आपको State Bank Of India में ऑटो लोन (SBI Loan) के लिए आवेदन करना है तो इससे संबंधित पात्रता तथा जरूरी दस्तावेजों का पता होना जरूरी है. आज हम आपको इस पोस्ट में State Bank Of India के पास ऑटो लोन के लिए आवेदन करने को लेकर महत्वपूर्ण सूचना देंगे.
SBI ऑटो लोन के आवेदन के लिए पात्रता मानदंड
State Bank Of India में ऑटो लोन के लिए आवेदन करते वक्त आपकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए. इसके अलावा आपके पास Income का नियमित स्रोत होना चाहिए फिर चाहे वह स्व- रोजगार हो या वेतनभोगी. यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपका लोन Approve होने की संभावना भी बढ़ जाती है. जो लोग वेतनभोगी हैं उनके पास न्यूनतम 2 वर्ष का Work Experience होना जरूरी है और वहीं जिसके पास स्व-रोजगार हैं उनके पास न्यूनतम 3 वर्ष का Work Experience होना चाहिए.
स्टेट बैंक में ऑटो लोने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़
जिसको ऑटो लोन चाहिए उसको SBI की तरफ से एक ऑटो लोन एप्लीकेशन फार्म दिया जाएगा जिसको भरना अनिवार्य है.
- पहचान प्रमाण : Identity Proof के तौर पर मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेजों को जमा करना होगा.
- निवास प्रमाण पत्र : Address Proof के तौर पर पासपोर्ट, आधार कार्ड, यूटिलिटी बिल अथवा किराए के एग्रीमेंट जैसे दस्तावेजों को जमा करें.
- आय प्रमाण : वेतन भोगी व्यक्तियों को अपने पिछले तीन माह की सैलरी स्लिप, बैंक डिटेल्स तथा फार्म 16 अथवा इनकम टैक्स रिटर्न जैसे Documents देने होंगे और वहीं स्व-रोजगार व्यक्तियों को प्रॉफिट और लॉस डिटेल्स, इनकम टैक्स रिटर्न, बैलेंस शीट तथा बिजनेस की रेगुलेटरी का प्रूफ जमा करना होगा.
- रोजगार प्रमाण : Employment Proof के लिए बिजनेस की रेगुलेटरी, नियुक्ति पत्र, कर्मचारी आईडी कार्ड जैसे प्रूफ जमा करने होंगे.
- वाहन की सूचना : जिस कार को खरीदने के लिए आप लोन ले रहे हैं उसके बारे में आपको पूरी जानकारी देनी होगी जैसे RTO रजिस्ट्रेशन डिटेल्स, डीलर डिटेल्स तथा प्रोफार्मा चालान.
- लोन अमाउंट : SBI के द्वारा कम से कम 1 लाख रुपए से लेकर 25 लाख रुपए तक का ऑटो लोन लोगों को दिया जाता है. लोन की रकम आपकी पात्रता पर निर्भर करेगी.
- ब्याज दर : SBI ऑटो लोन पर ब्याज दरों में समय- समय पर बदलाव आता रहता है. इस वजह से लोन लेते वक्त मौजूदा रेट्स के बारे में बैंक से पता कर लें.
- ऋण अवधि : SBI ऑटो लोन 7 साल तक के लोन टेन्योर पर मिल सकता है. हालांकि आप अपने Financial Status के आधार पर रीपेमेंट अवधि का चुनाव कर सकते हैं.
- अग्रिम भुगतान : ज्यादातर किस्सों में लोग कार की ऑन रोड कीमत का एक निश्चित प्रतिशत डाउन पेमेंट के तौर पर देते हैं. आपकी पात्रता और कार के मूल्य के मुताबिक ये राशि अलग हो सकती है.
क्या है SBI ऑटो लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस ?
SBI ऑटो लोन लेते वक्त आपको Processing शुल्क देना होता है जोकि आमतौर पर लोन राशि का 1% होता है. लोन लेते वक्त मौजूदा फीस के बारे में जानकारी जरूर ले लें. SBI ऑटो लोन लेने के लिए आपको नजदीकी बैंक शाखा पर जाकर आवेदन करना होगा. वहां पर कर्मचारी आवेदन करने की प्रक्रिया को लेकर आपकी सहायता कर देंगे. जरूरी फॉर्म को भरने में आपकी मदद करेंगे और यदि कोई समस्या होगी तो उसका भी निवारण करेंगे. हालांकि ऑटो लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया पर सबसे सटीक जानकारी आपको सीधे SBI से संपर्क करके मिल जाएगी. या फिर आप SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी जानकारी ले सकते हैं.