FinanceDelhi News

RBI Update: पुराना हुआ RTGS और NEFT का जमाना, अब RBI ला रहा ये नया पेमेंट स‍िस्‍टम

नई दिल्ली, RBI Update :- लाइटवेट एंड पोर्टेबल पेमेंट सिस्टम का विकास करने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा लगातार काम किया जा रहा है. इस सिस्टम को कुछ खास कर्मचारी कहीं पर भी ऑपरेट कर सकेंगे. आरबीआई के मुताबिक, प्रपोज्ड लाइट वेट एंड पोर्टेबल पेमेंट सिस्टम (LPSS) पारंपरिक तकनीक से पूरी तरह से अलग होगा तथा इस Payment System का उपयोग प्राकृतिक आपदा और युद्ध जैसी स्थितियों के दौरान महत्वपूर्ण लेनदेन के लिए किया जा सकेगा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

ऐसे सिस्टम की आवश्यकता जो किसी भी हालत में उपयोग किया जा सके

भुगतान तथा लेनदेन प्रणाली के लिए अभी इस समय आरटीजीएस (RTGS), एनईएफटी (NEFT) और यूपीआई (UPI) जैसे मौजूदा पेमेंट स‍िस्‍टम को बड़ी मात्रा में भुगतान करने के लिए बनाया गया है. ये पेमेंट स‍िस्‍टम एडवांस्‍ड आईटी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर पर कार्य करते हैं. RBI का कहना है कि इन पेंमेंट स‍िस्‍टम को प्राकृतिक आपदा और युद्ध जैसी स्‍थ‍ित‍ि में अंतर्निहित सूचना और संचार बुनियादी ढांचे को बाधित करके अस्थायी रूप से उपलब्‍ध कराया जा सकता है. ऐसी स्थितियों में कुछ ऐसे सिस्टम को तैयार करने की आवश्यकता है जिसे किसी भी हालत में उपयोग किया जा सके.

RBI ने की LPSS की तैयारी

बता दें कि कुछ उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए ही आरबीआई की ओर से एलपीएसएस (LPSS) की तैयारी की गई है. जिसे कम संख्या में कर्मचारी कहीं पर भी ऑपरेट कर सकते हैं और यह पारंपरिक तकनीकों से पूरी तरह से अलग होगा. आरबीआई ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह ऐसे लेनदेन को पूरा करने के लिए काम आएगा जो सरकार और बाजार से जुड़े लेनदेन (जैसे अर्थव्यवस्था की स्थिरता सुनिश्चित करने) के लिए अहम है तथा इसमें न्यूनतम हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर पर काम करने की उम्मीद है. इसे आवश्यकता पड़ने पर ही एक्टिव किया जा सकेगा.

Prashant Dagar

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रशांत डागर है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने हरियाणा की चौपाल टीवी में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. हर सच से आपको रूबरू करवाना मेरा पहला कर्तव्य है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button