Finance

PM SVANidhi: रेहड़ी लगाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब इस योजना के तहत मिलेंगे एक लाख रूपए

नई दिल्ली :- हमारे देश में काफी सारे लोग हैं जो रेहडी या फिर पटरी पर Shop लगा कर अपना घर खर्च उठाते हैं. ऐसे लोगों के लिए सरकार ने अब पीएम स्वनिधी योजना (PM SVANidhi Scheme) के तहत ₹100000 तक का Loan देने का नियम बनाया है. इससे पहले इस योजना के तहत रेहडी और पटरी वाले केवल ₹10,000 तक का Interest Free लोन ले सकते थे. आइए जानते हैं पूरी खबर.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

पीएम स्वनिधी योजना में किया बदलाव

पीएम स्वनिधी योजना को 1 जून 2020 में लागू किया गया था. 1 जून को इस योजना के 3 साल पूरे हो चुके हैं. इस योजना के तहत 42,00,000 दुकानदारों ने लोन लिया था. इस योजना के संचालन में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और तेलंगाना जैसे राज्य सबसे आगे हैं. संसदीय समिति का कहना है कि इन दुकानदारों के लिए इस योजना में कभी भी धन की कमी नहीं होगी.

पहले केवल ₹10000 तक का मिलता था लोन

सरकार का कहना है कि जो भी रेहडी या पटरी पर दुकान लगाना चाहता है या अपने काम को बढ़ाना चाहता है तो अब उसे इस योजना के तहत बिना Interest Rate के लोन मिल सकता है. अगर दुकानदार की Goodwill अच्छी है तो उसे ₹100000 तक का लोन दिया जाएगा. इस योजना के शुरुआत में पहले ₹10000 लोन के रूप में दिए जाते थे. कोई दुकानदार क्रेडिट रेटिंग के आधार पर 20000 और ₹50000 तक का भी लोन ले सकता था. लेकिन अब इस राशि को बढ़ाकर ₹100000 कर दिया गया है.

2024 अंत तक चलाई जाएगी योजना

1 जून 2020 में लागू हुई इस योजना को पहले 1 मार्च 2022 तक चलाने का प्लान था. लेकिन इसके महत्व और सफलता को देखते हुए इस Plan की वैधता को बढ़ाकर 2024 कर दिया गया है. इस योजना के तहत दुकानदारों को अभी तक 468 करोड रुपए दिए जा चुके हैं. सरकार का कहना है कि इस साल 800000 लोन वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

निजी बैंकों को जोड़ना चुनौती

इस योजना के तहत Private Banks ने केवल 93164 रेहडी और पटरी वाले दुकानदारों को लोन दिए हैं जोकि ऋण का केवल 2.21 प्रतिशत है. इसके लिए मंत्रालय ने बैंकों और अन्य करदाताओं के साथ काफी बार मीटिंग भी की है, परंतु निजी बैंक की हिचक अभी भी कायम है.

Riya Gupta

मेरा नाम वंदना गुप्ता है. मैं दिल्ली महरौली की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा में बतौर कंटेंट राइटर जुडी हूँ. मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म किया हुआ है. मैंने दो साल News18 हरियाणा पर बतौर कंटेंट राइटर काम किया हुआ है. मुझे न्यूज़ लिखना बहुत पसंद है. मैं हर न्यूज़ को आप तक पूरी मेहनत करके पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button