Finance

Pension Hike: पेंशनर्स को मिली बड़ी खुशखबरी, बढ़ गई इन लोगों की पेंशन- अब हर महीने मिलेंगे 58300

नई दिल्ली, Pension Hike News :- सरकार ने कर्मचारियों की पेंशन बढ़ाने का फैसला लिया है. विधेयक जारी करके बढ़ी हुई पेंशन के बारे में अवगत कराया गया है. यह पेंशन पाने वालों के लिए एक ख़ुशी की खबर है. यदि पेंशन धारी (Pension Holder) पेंशन बढ़ने (Pension Hike) की राह देख रहे हैं तो अब मानो उन्हें सरकार की तरफ से नवरात्रि में बड़ा तोहफा मिल ही गया है. केंद्र सरकार के साथ साथ ही राज्य सरकार (Central Government) भी कर्मचारियों को कई प्रकार की सहायता प्रदान करती है. इसके साथ ही राज्य सरकार (State Govt) ने ट्रैवल अलाउंस (Travel Allowance) मे भी वृद्धि करने का फैसला लिया है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

35,000 से बढ़कर 58,300 रुपये हुई पेंशन

बता दें की छत्तीसगढ़ सरकार ने हाल ही मे विधानसभा में संशोधित विधेयक पारित किया है, जिसमें पेंशन और यात्रा भत्ता बढ़ाने के बारे मे जानकारी दी गई है. विधेयक के अनुसार पूर्व विधायकों की पेंशन 35,000 रुपये से बढ़ाकर 58,300 रुपये की जाएगी.

अतिरिक्त पेंशन का भी मिलेगा लाभ

विधेयक के अनुसार पूर्व विधायक अपनी सदस्यता के पहले कार्यकाल (पांच वर्ष से अधिक कार्यकाल) के बाद प्रत्येक एक वर्ष के लिए प्रति मास एक हजार रुपये की अतिरिक्त पेंशन भी पा सकेंगे.

8 लाख से बढ़कर 10 लाख हुआ भत्ता

इसके साथ ही विधेयक में अवगत कराया गया है कि वर्त्तमान समय पर रेलवे या फिर हवाई यात्रा के लिए मौजूदा 8 लाख रुपये सालाना के हिसाब से यह भत्ता मिलता है. वहीं, अब इसमें बढ़ोतरी कर इसे 10 लाख करने का फैसला लिया गया है. वहीं, पूर्व विधायकों के लिए यह भत्ता 4 लाख से बढ़कर 5 लाख सालाना कर दिया गया है.

विधानसभा के सदस्यो की संख्या

विधानसभा में पिछले वर्ष जुलाई में मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, मंत्रियों और विधायकों के वेतन में बढ़ोतरी के लिए विधेयक पारित किया था, जिससे राज्य के खजाने पर 6.81 करोड़ रुपये का वार्षिक बोझ पड़ा था . छत्तीसगढ़ विधानसभा में कुल 90 सदस्य हैं.

सरकारी खजाने पर आएगा अतिरिक्त भार

सूत्रो के अनुसार पूर्व विधायको को टेलीफोन भत्ता के लिए 10 हजार रुपये और Orderly allowance भी 15,000 रुपये मिलेगा. राज्य की ओर से यह फैसले लिये गए है. जिससे बाद से सरकार पर करीब 16.96 करोड़ रुपये का खर्च बढ़ जाएगा.

Monika Singh

हेलो दोस्तों मेरा नाम मोनिका है. मैं दिल्ली, द्वारका की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा पर बतौर लेखक अपनी सेवाएं दे रही हूँ. मुझे आप तक सच पहुंचना सबसे अच्छा लगता है. मैं पूरी मेहनत और ईमानदारी से आप तक पूरी सच्चाई पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button